करोड़ों में है 'बाहुबली' फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया की नेट वर्थ, एक फिल्म के लिए लेती हैं इतनी मोटी फीस
तमन्ना का नाम साउथ की सबसे हाईएस्ट पेड अभिनेत्रियों में भी शामिल है. बाहुबली में नजर आने के बाद तमन्ना ने अपनी फीस भी बढ़ा ली है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतमन्ना फिल्मों, ब्रांड एंडोर्समेंट और स्टेज शो के जरिए मोटी कमाई करती हैं. तमन्ना के पास 'मोबाइल प्रीमियर लीग', 'सेलकॉन मोबाइल्स', 'फैंटा', 'चंद्रिका आर्युवेदिक सोप' समेत कई अन्य ब्रांड्स के विज्ञापन हैं.
तमन्ना भाटिया प्रत्येक फिल्म के लिए 4 से 5 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं. तमन्ना एक आइटम सॉन्ग के लिए लगभग 60 लाख रुपए की फीस लेती हैं. तमन्ना की नेट वर्थ 110 करोड़ रूपए है.
तमन्ना को गाड़ियों का बहुत शौक है. उनके पास 'लैंड रोवर डिस्कवरी', 'BMW 5 सीरीज' और 'मर्सिडीज बेंज' जैसी लग्जरी गाड़ियां हैं. इन कार्स की कीमत करोड़ों में है.
तमन्ना भाटिया ने 'हिम्मतवाला', 'हमशक्ल' और 'एंटरटेनमेंट' जैसी बॉलीवुड फिल्मों में काम किया है. जल्द ही वे विजय वर्मा के साथ 'लस्ट स्टोरीज 2' में नजर आने वाली हैं.
खबरें यह भी है कि तमन्ना विजय वर्मा को डेट कर रही हैं. हाल ही में नए साल के मौके पर दोनों गोवा में एक-दूसरे को किस करते हुए देखे गए थे.
वहीं, डेटिंग की खबरों के बीच दोनों को एक-बार फिर ऑफिशियल तौर पर एक-दूसरे के साथ देखा गया था. हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते पर खुलकर बात नहीं की है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -