एक्सप्लोरर
It's Stylish: तमन्ना भाटिया ने अपने टोन्ड मिड रिफ को किया फ्लॉन्ट, अपनी अदाओं से लगाई सोशल मीडिया पर आग
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/ca9b868d1f3d07d76d7d7b6b569ee6a9_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमन्ना भाटिया
1/5
![बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हैं. इन दिनों वो अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. तमन्ना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इन फोटोज़ में वो काफी हॉट नजर आ रही हैं. उनकी टोन्ड बॉडी और शानदार फिगर सबका दिल जीत रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/2815aea85010f7cfe2362ad20f43c4132e3c6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बाहुबली फेम एक्ट्रेस तमन्ना भाटिया साउथ इंडस्ट्री और बॉलीवुड में काफी लोकप्रिय हैं. इन दिनों वो अपने कुछ प्रोजेक्ट्स को लेकर बिजी चल रही हैं. इस बीच उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की हैं, जिसमें वो अपनी टोन्ड बॉडी फ्लॉन्ट करती नजर आ रही है. तमन्ना की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर आग लगा रहा है. इन फोटोज़ में वो काफी हॉट नजर आ रही हैं. उनकी टोन्ड बॉडी और शानदार फिगर सबका दिल जीत रहा है.
2/5
![तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सब्यसांची एक्स एचएम कलेक्शन के लिए कोलेबोरेट किया है. ब्लू डेनिम के साथ क्रॉप टॉप एंड जैकेट में उनका लुक सुपर हॉट लग रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/6899810c06fca729b7799cd07a600978a4f32.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तमन्ना भाटिया ने हाल ही में सब्यसांची एक्स एचएम कलेक्शन के लिए कोलेबोरेट किया है. ब्लू डेनिम के साथ क्रॉप टॉप एंड जैकेट में उनका लुक सुपर हॉट लग रहा है.
3/5
![इन फोटोज़ में तमन्ना एक लूज़ सी प्रिंटेड जैकेट में दिख रही हैं. उनके बाल खुले हुए हैं. उनका दिलकश अंदाज दिल चुराने वाला लग रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/3a6f9e25db37853ceb6ac7e39626d54037359.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इन फोटोज़ में तमन्ना एक लूज़ सी प्रिंटेड जैकेट में दिख रही हैं. उनके बाल खुले हुए हैं. उनका दिलकश अंदाज दिल चुराने वाला लग रहा है.
4/5
![ये फोटोशूट किसी होटल में स्विमिंग पूल के पास किया गया है. पूल के नीले पानी और नीले आसमान के साथ उनके आउटफिट का लुक काफी सूट कर रहा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/79661bf22513549a48271d052211a6f9e7a9d.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
ये फोटोशूट किसी होटल में स्विमिंग पूल के पास किया गया है. पूल के नीले पानी और नीले आसमान के साथ उनके आउटफिट का लुक काफी सूट कर रहा है.
5/5
![चेहरे पर पड़ती सूरज की रोशनी और हवा में लहराते उनके बालों के साथ तमन्ना शानदार एक्सप्रेशन देते नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा,' ये वक्त है सब्यसांची की दुनिया में सफर करने का सीजन के एक हॉटेस्ट फैशन कॉलेबोरेशन का'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/08/13/c789ab714f96947acbc1848d8c568d1bb5f73.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
चेहरे पर पड़ती सूरज की रोशनी और हवा में लहराते उनके बालों के साथ तमन्ना शानदार एक्सप्रेशन देते नजर आ रही हैं. इन फोटोज को शेयर करते हुए तमन्ना ने लिखा,' ये वक्त है सब्यसांची की दुनिया में सफर करने का सीजन के एक हॉटेस्ट फैशन कॉलेबोरेशन का'
Published at : 14 Aug 2021 09:11 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
आईपीएल
महाराष्ट्र
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
ओटीटी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)