Then and Now: खूबसूरती देख लोग कहते थे 'आशिक बनाया आपने', आज इस एक्ट्रेस को पहचान नहीं पा रहे फैंस, देखें तस्वीरें
तनुश्री दत्ता साल 2005 में फिल्म आशिक बनाया आपने से चर्चा में आई थीं. फिल्म में इमरान हाशमी और सोनू सूद उनके साथ कास्ट किए गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतनुश्री का करियर काफी अच्छा चल रहा था, फिल्म के टाइटल सॉन्ग ने तो उस वक्त धूम मचा दी थी. आज भी वो गाना और इमरान संग उनकी कैमेस्ट्री को फैंस भूल नहीं पाए हैं.
तनुश्री ने इसके बाद और भी कई फिल्में कीं जैसे- चॉकलेट, भागम भाग, गुड बॉय बैड बॉय, ढोल, रकीब आदि. फिर अचानक एकाएक तनुश्री इंडस्ट्री से कहीं गुम सी हो गईं.
साल 2018 में तनुश्री ने एक बड़ा खुलासा कर बताया था कि उनके साथ इंडस्ट्री में काफी भेदभाव हुआ था. वहीं उन्होंने मीटू कैंपेन का हिस्सा भी बनकर काफी सुर्खियां बटोरी थीं.
इस दौरान तनुश्री ने नाना पाटेकर पर मीटू लगाया था. एक्ट्रेस का आरोप था कि नाना पाटेकर ने साल 2009 में एक फिल्म की शूटिंग के दौरान उनके साथ बदतमीजी की थी.
तनुश्री के नाना पाटेकर पर लगाए यौन उत्पीड़न के आरोप से पूरी इंडस्ट्री हिल गई थी.
इसी घटना के बाद तनुश्री ने बॉलीवुड से किनारा कर लिया था. वहीं तनुश्री अपने सोशल मीडिया पोस्ट पर अब बॉलीवुड के खिलाफ काफी कुछ बोलती दिखती हैं.
तनुश्री के एक पोस्ट के मुताबिक - वे बॉलीवुड के लिए कहती हैं- 'Bollywood = Bloody- fool-wood'
तनुश्री जितनी ग्लैमरस और टैलेंटेड एक्ट्रेस रहीं उनके फैंस को लगता था कि वे अपने करियर में और ऊंची उड़ान भरेंगी. लेकिन ऐसा हो न सका.
तनुश्री का झुकाव मोहमाया से हटकर अब भक्ति की दुनिया की तरफ हो चला था. ऐसे में वह सब कुछ छोड़ छाड़ कर यूएस चली गई थीं.
तनुश्री ने एक इंटरव्यू में बताया था कि 'मैं डिप्रेशन में चली गई थी तब मैंने आध्यात्म का रुख किया.'
जब तनुश्री ने इंडिया में वापसी की तब उन्होंने साल 2018 में नाना पाटेकर समेत गणेश आचार्या, समी सिद्दीकी और फिल्म डायरेक्टर राकेश सारंग पर गंभीर आरोप लगाए थे.
सोशल मीडिया पर तनुश्री जब इस खबर के बाद वापस लाइम लाइटम में आईं तो उन्हें उनके वजन बढ़ने को लेकर काफी ट्रोल किया गया था.
बता दें, तनुश्री दत्ता साल 2004 में पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं. वह टीवी एक्ट्रेस इशिता दत्ता की बड़ी बहन हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -