इमरान हाशमी संग किया डेब्यू, लेकिन एक घटना ने बर्बाद कर दिया था इस एक्ट्रेस का करियर, अब जी रही ऐसी जिंदगी
बॉलीवुड एक्ट्रेस तनुश्री दत्ता पिछले कुछ सालों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं. कभी मी टू कैंपेन तो कभी कोर्ट केस को लेकर तनुश्री लाइमलाइट में रही हैं. तनुश्री दत्ता ने अपने करियर में कईं शानदार फिल्में की और अपनी एक्टिंग का लोहा भी मनवाया. उन्होंने मिस यूनिवर्स 2004 में भारत को रिप्रेजेंट किया था. वह टॉप 10 में पहुंची थीं. इतनी सक्सेस के बाद अचानक एक घटना की वजह से एक्ट्रेस की जिंदगी तबाह हो गई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमार्च 1984 के झारखंड के जमशेदपुर में तनुश्री दत्ता का जन्म हुआ था. उन्होंने अपनी कॉलेज की डिग्री पुणे से की. साल 2003 में, तनुश्री ने फेमिना मिस इंडिया पेजेंट जीता और फिर मिस यूनिवर्स 2004 पेजेंट में भारत को रिप्रेजेंट किया, जहां वह छठी रनर-अप रही थीं.
तनुश्री दत्ता ने तमिल फिल्म 'थीरथा विलायट्टू पिल्लई' से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.
साल 2005 में 'चॉकलेट' और 'आशिक बनाया आपने' से तनुश्री ने बॉलीवुड में डेब्यू किया.
साल 2006 में वह '36 चाइना टाउन' के गाने 'जब कभी' में नजर आईं. उन्हें आखिरी बार 2010 में एक फिल्म 'अपार्टमेंट' में देखा गया था.
कई हिट फिल्में करने और सुपरस्टार्स के साथ काम करने के बाद भी तनुश्री दत्ता का करियर कभी उम्मीद के मुताबिक आगे नहीं बढ़ सका. इसके चलते तनुश्री दत्ता ने एक्टिंग छोड़ दी और लाइमलाइट से दूर हो गई थीं.
कुछ सालों तक चकाचौंध और ग्लैमर की दुनिया से दूर रहने के बाद 2018 में तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में नाना पाटेकर पर 2009 की फिल्म 'हॉर्न 'ओके' प्लीज' के सेट पर यौन उत्पीड़न करने का आरोप लगाया था. एक्टर के खिलाफ उनके आरोप से भारत में मी टू मूवमेंट को बढ़ावा मिला.
साल 2013 में तनुश्री ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि वह फिल्म 'हॉर्न 'ओके' प्लीज' के बाद डिप्रेशन में चली गई थीं. जिसके कारण उन्होंने ब्रेक लिया और ईस्टर्न आध्यात्मिकता का सहारा लेकर खुद को स्वस्थ करने की कोशिश की. वह डेढ़ साल तक एक आश्रम में भी रहीं जिसके बाद वह लद्दाख चली गईं जहां उन्होंने बौद्ध ध्यान सीखा. वह विपश्यना मेडिटेशन की भी प्रैक्टिस करती हैं.
तनुश्री दत्ता ने अब पूरी तरह से फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी है और सितंबर 2018 से वह अमेरिका की परमानेंट निवासी हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -