वो ब्राह्मण एक्ट्रेस जिसने की मुस्लिम से शादी तो हो गया था बवाल, जब मिलने लगे ताने तो बोलीं- 'प्यार सच्चा था कैसे छोड़ दूं?'
बॉलीवुड की कई फिल्मों और वेब सीरीज में आपने एक चेहरा देखा होगा. उनका नाम तनवी आजमी है और उन्होंने कई बड़े सितारों के साथ काम किया. तनवी आजमी की एक्टिंग को लोग काफी पसंद करते हैं और फिल्मों में उन्होंने बेहतरीन काम किया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appएक्ट्रेस तनवी आजमी को आपने 'डर', 'दुश्मन', 'प्यारी बहना', 'बाजीराव मस्तानी', 'थप्पड़', 'मोड', 'दिल्ली 6', 'ये जवानी है दीवानी', 'वीरता' जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं. इस समय वो अपने शो 'दिल दोस्ती वलेमा' को लेकर सुर्खियों में हैं. इसमें उन्होंने अनुष्का सेन की दादी का किरदार निभाया है.
हाल ही में एक्ट्रेस तनवी आजमी ने इंडियन एक्सप्रेस को एक इंटरव्यू दिया है. जिसमें उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई बातें शेयर की हैं. उन्होंने अपने और बाबा आजमी की शादी को लेकर भी कुछ खुलासे किए हैं. उन्होंने बताया कि हिंदू होकर मुस्लिम से शादी करनी की उन्हें कैसे सजा मिली थी.
साल 1984 में तनवी ने लेखक और शायर कैफ आजमी के बेटे बाबा आजमी से शादी की थी. इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक, तनवी आजमी ने कहा था, बचपन से मैं एक सीधी-सादी लड़की रही हूं लेकिन उनके साथ कुछ ऐसा हुआ जिससे उनके अंदर विद्रोह की भावना आ गई थी.'
तनवी आजमी ने आगे कहा, 'मेरा जन्म एक मराठी ब्राह्मण परिवार में हुआ था. मुझे प्यार मुस्लिम लड़के से हो गया और हमने शादी कर ली. शादी क बाद ऐसा लगा था कि पूरा मुंबई भड़का हुआ है. लोगों को लगा कि एक शादी के दुनिया का अंत हो जाएगा. बहुत से लोगों ने हमें अलग करने के लिए कई चीजें कीं.'
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'उस दौर में जो बवाल हुआ था वो आज तक बना हुआ है. लोग ताने मारते हैं और कई लोगों ने तो मुझे शादी तोड़ने को भी कहा लेकिन वो मेरा सच्चा प्यार हैं कैसे छोड़ दूं.' तनवी आजमी आज भी अपने पति बाबा आजमी के साथ हैं.
तनवी आजमी ने बताया कि शादी के बाद उन्हें कभी कोई परेशानी नहीं हुई. उनके पति के साथ-साथ उनके माता-पिता और बह भी उनका बहुत ख्याल रखते हैं. वो अपने उस फैसले से खुश हैं और आज हैप्पी मैरिड लाइफ जी रही हैं.
तनवी आजमी और बाबा आजमी दो बच्चों के माता-पिता हैं. जिनका नाम मेघना और विराज आजमी है. बाबा आजमी की बहन शबाना आजमी हैं. इस हिसाब से तनवी का अख्तर फैमिली से भी रिलेशन है. तनवी आजमी इंस्टाग्राम पर अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -