Tara Sutaria Photos: ट्रेडिशनल लुक में तारा सुतारिया को देख दीवाने हुए कदरदान, फेस्टिव सीजन के लिए एक्ट्रेस को बनाएं अपनी इंस्पिरेशन
तारा सुतारिया के ट्रेडिशनल लुक्स हमेशा से ही सबकी निगाहें अपनी ओर खींचते नजर आए हैं. ऐसा लगता है कि एथनिक वियर में अगर सबसे खास कलेक्शन किसी के पास है तो वो हैं तारा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appयकीन नहीं होता तो आप तारा के हर एक आउटफिट से लेकर उनके हेयर स्टाइल और उनके मेकअप पर एक नजर डाल सकते हैं.
तारा बखूबी जानती हैं कि इंडियन आउटफिट में कैसे ग्लैमर का तड़का लगाना है. तारा की नशीली अदाएं एथनिक वियर पर खूब जंचती हैं.
तारा का स्टाइल बॉलीवुड की बाकी हसीनाओं से सबसे अलग है क्योंकि तारा एथनिक वियर के साथ हर बार कुछ एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं.
फैंस को तारा का स्टाइल हमेशा से ही बेहद पसंद आया है. लाखों लड़कियां तारा को अपनी इंस्पिरेशन बना चुकी हैं.
केवल आउटफिट्स ही नहीं तारा तो अपने हेयर स्टाइल के साथ भी काफी एक्सपेरिमेंट करती दिखती हैं. कभी तारा बन बनाए नजर आती हैं तो कभी खुले बालों में वह अपनी जुल्फें लहराती दिखती हैं.
अगर आपने तारा के एथनिक लुक्स पर ध्यान दिया हो, तो तारा अक्सर देसी लिबास के साथ न्यूड मेकअप ही प्रेफर करती हैं.
तारा की वायरल हो रहीं ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि तारा को एथनिक वियर में टक्कर दे पाना आसान काम नहीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -