Inequality In Film Industry: फिल्म इंडस्ट्री में अभी नहीं है समानता, Tara Sutaria बोलीं- पुरुषों के लिए जल्द हो जाता है बदलाव लेकिन...
जल्द ही 'एक विलेन रिटर्न्स' में नजर आने वाली जोड़ी तारा सुतारिया और अर्जुन कपूर इंडस्ट्री में पुरुषों और महिलाओं को मिलने वाले मौकों को लेकर बदलाव की बात करते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदोनों का मानना है कि इंडस्ट्री में दोनों को एक जैसे अवसर नहीं मिलते और इसे अभी बदलने की जरूरत है. इसे लेकर अर्जुन ने कहा, “इस इंडस्ट्री में, महिलाओं को अपनी योग्यता साबित करने के कम मौके मिले हैं, यही बात है.''
वहीं, तारा ने कहा, यह भी अब थोड़ा बेहतर हुआ है जब बीते कुछ सालों से इसके बारे में बात शुरू हुई है.
तारा आगे कहती हैं, “इसलिए मैं बहुत मजबूत महिलाओं के घर में पली-बढ़ी हूं, जिनकी राय है, जो हर मायने में समान हैं, और उनके साथ बहुत सम्मान और प्यार का व्यवहार किया जाता है. इसलिए मैंने असमानता की अवधारणा को कभी नहीं समझा. ''
हालांकि तारा ने कहा, ''हां, यह सच है कि हमारी इंडस्ट्री में ज्यादातर चीजें समान नहीं हैं. यह इस बात पर निर्भर करता है कि आप किसके साथ काम करते हैं. और मैंने इसे व्यक्तिगत रूप से अनुभव किया है, इसलिए मैं केवल अपने लिए बोल सकती हूं, मैं किसी और के लिए नहीं बोल सकती. यह निश्चित रूप से बदल रहा है.
क्या यह वाकई बदल रहा है? इस पर तारा ने कहा, धीरे-धीरे, जितना मुझे लगता है, उससे कहीं अधिक तेज होना चाहिए. अगर एक आदमी के लिए चीजों को बदलने की जरूरत होती तो यह बहुत तेज होता. ''
तारा सुतारिया का कहना है कि छोटी-छोटी चीजों से बदलाव लाया जा सकता है. उन्होंने कहा, हम जो गलत कर रहे हैं, उसके बारे में कुछ बड़ी बातचीत करने की आवश्यकता नहीं है. यह छोटी-छोटी बातों और छोटे-छोटे मतभेदों के बारे में हो सकता है जो हम कर सकते हैं.''
तारा ने उदाहरण दिया, ''मैंने इसे बहुत सारे पापराज़ी वीडियो में देखा है, आप एक पुरुष सेलिब्रिटी और एक महिला सेलिब्रिटी को देखेंगे. और पुरुष सेलेब्रिटी को हमेशा सर कहा जाएगा, लेकिन उस ही उम्र की महिला को कभी भी मैम नहीं कहा जाता.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -