Pathaan का दीदार करने थिएटर पहुंचीं Tara Sutaria, ब्लैक टॉप और खुले बाल से मचाया बवाल
बता दें कि तारा सुतारिया मंगलवार (31 जनवरी) को पठान देखने के लिए जूहू पीवीआर पहुंचीं और फिल्म का लुत्फ उठाया. मूवी देखने के बाद जब वह बाहर निकलीं तो उन्होंने पैपराजी को जमकर पोज दिए.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appतारा ब्लैक टॉप और क्रीम कलर की पैंट में नजर आईं. वहीं, खुले बालों ने उनकी सुंदरता में चार चांद लगा दिए. हर कोई तारा की खूबसूरती देखकर खो-सा गया.
गौर करने वाली बात है कि कुछ ही समय पहले तारा सुतारिया का ब्रेकअप हुआ है. आदर जैन और उन्होंने आपसी सहमति से अपने रास्ते अलग किए हैं.
कई रिपोर्ट्स में यह दावा किया गया है कि ब्रेकअप के बाद भी तारा और आदर का रिश्ता कायम है. हालांकि, यह रिश्ता सिर्फ दोस्ती का बताया जा रहा है.
वर्क फ्रंट की बात करें तो तारा ने अपने करियर की शुरुआत स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से की थी. कुछ समय पहले वह एक विलेन रिटर्न्स में नजर आई थीं. वहीं, उनकी नई फिल्म अपूर्वा जल्द ही रिलीज होने वाली है.
अब बात करते हैं शाहरुख खान की फिल्म पठान के बारे में. यह फिल्म 25 जनवरी को रिलीज हुई थी और उस दिन से लगातार धमाल मचा रही है.
बता दें कि पठान ने इन छह दिन के दौरान दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा 600 करोड़ रुपये के पार पहुंचा दिया. वहीं, यह फिल्म भारत में ही 300 करोड़ से ज्यादा कमा चुकी है.
माना जा रहा है कि अगर पठान की कमाई का सिलसिला इसी रफ्तार से जारी रहा तो यह फिल्म जल्द ही भारत में 400 करोड़ की कमाई वाले क्लब में शामिल हो सकती है.
पठान में शाहरुख खान के अलावा दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम ने अपनी अदाकारी का जलवा दिखाया. इनके अलावा डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा ने भी अहम किरदार निभाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -