In Pics: एक फिल्म ने चमका दी थी किस्तम, टार्जन फेम Hemant Birje अब कहां हैं? करते हैं कौन सा काम
साल 1985 में आई फिल्म 'एडवेंचर्स ऑफ टार्जन' तो सभी को याद होगी. इस फिल्म में एक्टर हेमंत बिरजे ने टार्जन का रोल निभाया था. फिल्म को दर्शकों ने इतना ज्यादा पसंद किया था कि हेमंत रातोंरात स्टार बन गए थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन हेमंत का ये फेम उनके साथ ज्यादा वक्त तक नहीं रह पाया. दरअसल इस फिल्म के वो बाद वो कई बड़े सितारों के साथ काम करते हुए नजर आए लेकिन उनकी कोई भी फिल्म हिट नहीं हो पाई. फिर कुछ साल वो गायब हो गए.
हालांकि एक्टर को फिर कई सालों बाद आखिरी बार सलमान खान की फिल्म Garv : Pride and Honour में देखा गया था. इसके बाद वो किसी फिल्म में नहीं दिखाई दिए. फिल्मों में काम ना मिलने की वजह से धीरे-धीरे वो बॉलीवुड से दूर हो गए और गुमनामी के अंधेरे में चले गए.
साल 2016 में एक्टर को लेकर एक चौंका देने वाली खबर सामने आई थी. खबरों की मानें तो उस वक्त एक्टर की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो गई थी कि उन्हें अपने घर से बेघर होना पड़ा.
वहीं कुछ वक्त पहले एक्टर की एक्सीडेंट की खबर भी सामने आई थी. इस एक्सीडेंट में एक्टर की पत्नी और बेटी को थोड़ी चोटें लगी थी. लेकिन सभी खतरे से बाहर थे.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -