एक्सप्लोरर
साल 2022 में बॉलीवु़ड में धमाल मचाने को तैयार टीवी के ये स्टार्स, बिग बजट फिल्मों में आएंगे नजर

शांतनु माहेश्वरी, पार्थ समथान
1/8

बॉलीवुड की दुनिया में हर साल कई नए सितारों की फ़िल्मी दुनिया में एंट्री होती है, इस साल भी बॉलीवुड में टीवी की दुनिया से कई एक्टर अपना लक आजमाने बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं उनमें से एक लक्ष्य ललवानी हैं.
2/8

Lakshya (Dostana 2): लक्ष्य करण जौहर की अगली फिल्म दोस्ताना 2 में नजर आएंगे.
3/8

Parth Samthaan (Ghudchadi)- पार्थ समथान को कसौटी ज़िंदगी की 2 , कैसी ये यारियां और प्यार तूने क्या किया जैसे सुपर हिट सीरियल से जाना जाता है. पार्थ अपने किरदार मानिक के लिए भी बहुत जाने जाते हैं. पार्थ अपना बॉलीवुड डेब्यू घुड़चढ़ी से कर रहे हैं. जिसमें वो संजय दत्त और रवीना टंडन के साथ में नजर आएंगे.
4/8

Shantanu Maheshwari (Gangubai)- शांतनु महेश्वरी अपना बॉलीवुड डेब्यू गंगूबाई से कर रहे हैं, शांतनु को इससे पहले दिल दोस्ती डांस, और झलक दिख लाजा जैसे शो में देखा गया है.
5/8

शांतनु अपनी एक्टिंग से ज्यादा अपने डांस के लिए जाने जाते हैं. वो काफी कमाल के डांसर हैं. जिसके चलते उनकी फैन फॉलोइंग भी काफी है.
6/8

Rubina Dilaik (Ardh)- रुबीना दिलैक ने अपना करियर ज़ी टीवी के शो छोटी बहू से शुरू किया. उसके बाद रुबीना को कलर्स टीवी के शक्ति सीरियल से फेम मिला. रुबीना बिग बॉस 14 की विनर भी रह चुकी हैं. रुबीना बॉलीवुड में फिल्म अर्ध से अपना डेब्यू करने जा रही हैं. इसकी अनाउंसमेंट म्यूजिक कंपोजर और फिल्म मेकर पलाश मुछाल ने अपने ट्विटर से की है.
7/8

Avneet Kaur (Tiku Weds Sheru)- टिक टॉक और टीवी स्टार रह चुकीं अवनीत कौर इस साल बॉलीवुड में अपना लक आजमाने जा रही हैं. अवनीत नवाजुद्दीन के साथ टीकू वेड्स शेरू में नजर आएंगी.
8/8

इस फिल्म को कंगना रनौत प्रोड्यूस कर रही हैं. अवनीत कौर को इससे पहले डांस इंडिया डांस और अलादीन: नाम तो सुना होगा जैसे शो में देखा गया है.
Published at : 24 Feb 2022 06:22 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
साउथ सिनेमा
आईपीएल
Advertisement


अरुण पांडेराजनीतिक विश्लेषक
Opinion