In Pics: एक्टर बनने के लिए कई संघर्षों का सामना कर चुके हैं Sidharth Malhotra, जानिए उनके स्ट्रगल की कहानी
Siddharth Malhotra: बॉलीवुड फिल्म 'शेरशाह' में अपने बेहतरीन काम से दर्शकों को दिल जीतने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) अब किसी पहचान के मोहताज नही है. एक्टर की दिवाली पर होने वाली 'थैंक गॉड' से एक बार फिर बड़े पर धमाकेदार एंट्री करने वाले हैं. बहुत कम लोग जानते हैं कि 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' से अपना करियर शुरू करने वाले सिद्धार्थ ने इस मुकाम तक पहुंचने के लिए कई संघर्षों का सामना किया है. चलिए जानते हैं कैसी है उनकी अभी तक की जर्नी...
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहाल ही में Indianexpress.com के साथ एक इंटरव्यू में 'थैंक गॉड' के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि, मैंने जब इस फिल्म की कहानी सुनी तो मैं खुद बहुत हंस रहा था. मैं फिल्म को एक 'फैम-कॉम' कहता हूं, क्योंकि मनोरंजन के साथ-साथ आपको खास मैसेज भी देती है.
उन्होंने बताया कि, वो फिल्म में अयान कपूर की भूमिका निभा रहे हैं, जो जल्दी सक्सेफुल होकर खूब सारा पैसा कमाना चाहते हैं. उन्होंने कहा कि फिल्म में उन्हें सफलता पाने के लिए कई पड़ाव से गुजरना पड़ता है. उन्होंने कहा कि ये मेरे लिए एक बहुत ही दिलचस्प अनुभव रहा है. साथ ही मुझे अजय देवगन के साथ काम करना बहुत अच्छा लगा. मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को ये फिल्म जरूर पसंद आएगी.
वहीं, अपने संघर्षों के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, ''मुंबई में मैंने काफी स्ट्रगल किया है. मैंने यहां नौकरी भी ढूंढी है. फिर फिल्मों की तरफ रुख किया लेकिन यहां ब्रेक मिलना काफी मुश्किल था. उस वक्त जो मैंने महसूस किया था और जो भी मेरी भड़ास थी वो सब मैंने 'थैंक गॉड' के किरदार अयान कपूर पर निकाली है.''
उन्होंने आगे कहा कि, अगर आप सिर्फ एक एक्टर के रूप में एक फिल्म में शामिल हैं, तो आप सिर्फ अपने काम कर सकते हैं, लेकिन हो सकता है ये काफी अच्छे स्तर पर ना हो. इसलिए संतोष मेरे लिए एक काल्पनिक चीज है, आप इसके जितना करीब जाते हैं, ये आपसे उतना ही दूर भागता जाता है.
फिर भी लोगों ने 'शेरशाह' और मेरी बाकी सभी फिल्मों को जो प्यार दिया है उसके लिए मैं आभारी हूं. मुझे लगता है, अभी, मैं अभी भी उस फेस में हूं जहां मैं अलग-अलग चीजें, नई चीजें कर रहा हूं, और 'थैंक गॉड' एक ऐसी फिल्म है जिसमें त्योहारों के मौसम में लोगों का मनोरंजन करने के लिए परफेक्ट है.
उन्होंने कहा, ''सालों से मेरी फिल्मों का चुनाव मेरी सोच पर आधारित रहा है. मैं फिल्मों में चाहे कोई और कितने भी मजबूत किरदारों में हो मैं उनके साथ काम करने से कभी नहीं कतराता. मेरे साथ 'ब्रदर्स' में अक्षय कुमार जैसे एक्टर ने मेरे बड़े भाई की भूमिका निभाई, अक्षय खन्ना ने इत्तेफाक में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई, और अब अजय देवगन चित्रगुप्त की भूमिका निभा रहे हैं.
उन्होंने कहा, ''ऐसे में मैंने कभी नहीं सोचा था कि 'दूसरे का रोल कैसा है?' मैं देखता हूं कि मैं स्क्रिप्ट में कैसे योगदान दे सकता हूं, और दर्शकों को कैसे खुश कर सकता हूं. मैंने ये कभी भी नहीं देखा कि 'मेरा कितना और किसी और का कितना' काम है.''
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -