The Archies के प्रीमियर में फैमिली संग ट्विनिंग करके पहुंचे Shah Rukh Khan, मरून बॉडीकोन ड्रेस में Suhana का दिखा ग्लैमरस अवतार
द आर्चीज का प्रीमियर Jio Convention centre में रखा गया. जिसमें सुहाना खान बेहद ही बोल्ड एंड ब्यूटीफुल अवतार में पहुंची.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअपनी फिल्म के प्रीमियर में सुहाना खान मरून कलर की डीपनेक फ्लोर लेंथ बॉडीकोन ड्रेस में पहुंची थी. जो काफी शिमरी थी.
सुहाना खान ने अपना ये गॉर्जियस लुक खुले बालों और सेटल मेकअप के साथ पूरा किया है. हर तस्वीर में सुहाना कहर ढहाती नजर आ रही हैं.
वहीं बेटी की पहली फिल्म के प्रीमियर में शाहरुख खान अपनी पूरी फैमिली गौरी खान, दोनों बेटे आर्यन और अबराम खान के अलावा अपनी सास के साथ पहुंचे.
इस दौरान पूरी खान फैमिली ब्लैक कलर की आउटफिट में नजर आई. जिन्होंने एक साथ पैपराजी को कई सारे पोज भी दिए.
बता दें कि सुहाना खान के साथ इस फिल्म से अमिताभ बच्चन के नातिन अगस्त्य नंदा और बोनी कपूर की छोटी बेटी खुशी कपूर भी अपना डेब्यू कर रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -