Kapil Sharma ने छिड़का सोनाक्षी सिन्हा के जले पर नमक, Heeramandi में किसने दिए 99 रिटेक?
कपिल शर्मा का अगला एपिसोड इसी शनिवार को नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम होगा जिसमें 'हीरामंडी' की रानियों के साथ कपिल मस्ती-मजाक करते नजर आने वाले हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appशो में कपिल शर्मा पानी पूरी का ठेला लगाएंगे. लेकिन जब 'हीरामंडी' की अदाकाराएं उनसे पानी पूरी खिलाने को कहेंगी तो कपिल उन्हें खिलाने से इनकार कर देंगे.
कपिल शर्मा शो में सोनाक्षी सिन्हा से उनकी शादी को लेकर भी सवाल करने वाले हैं. प्रोमो में कपिल कहते हैं- 'आलिया ने शादी की, कियारा ने भी कर ली. आप कब करेंगी.'
ऐसे में सोनाक्षी उन्हें जवाब देती हैं, 'जले पर नमक डाल रहे हो, वो जानता है कि मुझे कितनी जोर से शादी करनी है.'
इसके अलावा ऋचा चड्ढा सोनाक्षी से पूछती हैं कि उन्होंने सबसे ज्यादा कितने रीटेक लिए हैं. तो सोनाक्षी कहती हैं कि उन्हें नहीं लगता कि उन्होंने 12 से ज्यादा रीटेक लिए होंगे.
इसके बाद ऋचा बताती हैं कि उन्होंने 'हीरामंडी' के सेट पर 99 रीटेक लिए हैं. ऋचा की ये बात सुनकर सभी हैरान रह जाते हैं और हंसने लगते हैं.
कपिल शर्मा मनीषा कोइराला से भी बात करते हैं और उनसे सेट पर पहले दिन होने वाली झिझक के बारे में पूछते हैं. जिसपर मनीषा बताती हैं कि हर सीन के पहले झिझक रहती है.
प्रोमो में आगे कीकू शारदा को चंद्रमुखी बनकर लोगों को एंटरटेन करते देखा जा सकता है. वहीं कृष्णा अभिषेक चुन्नी बाबू के किरदार में कॉमेडी का डोज देते नजर आते हैं,
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -