Ronit Roy Birthday: पहली पत्नी और बेटी से अलग हुए फिर नीलम को बनाया हमसफर, उतार चढ़ाव से भरी है रोनित रॉय की जिंदगी
कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी'' से घर-घर में अपनी पहचान बनाने वाले रोनित रॉय आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं. कसौटी जिंदगी की और क्योंकि सास भी कभी बहू थी के अलावा रोनित ने बंदिनी में धर्मराज महियावंशी, अदालत में केडी पाठक और इतना करो ना मुझे प्यार में नील खन्ना का किरदार निभा चुके हैं. धारावाहिकों के अलावा एक्टर ने फिल्मों में भी काम किया हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appअभिनेता रोनित रॉय ने जोआना से शादी की थी. उनकी एक बेटी, ओना (1991 में पैदा हुई) थी, लेकिन 1997 में जोआना अलग हो गईं. बाद में, उन्होंने अभिनेत्री और मॉडल नीलम सिंह से शादी की. जिनसे उनकी एक बेटी, आडोर (जन्म मई 2005) और एक बेटा, अगस्त्य (जन्म अक्टूबर 2007) है.
नीलम सिंह जो की एक फेमस अभिनेत्री हैं जिन्होंने सिलसिला है प्यार का (1999), मेघला आकाश (2001) और सांस (1999) जैसी बहुत ही बेहतरीन फ़िल्में दी हैं. रोनित रॉय से इनकी शादी 22 दिसंबर 2003 को हुई थी।
रोनित रॉय ने अपने करियर की शुरुआत वर्ष 1992 में फरहीन के साथ फिल्म जान तेरे नाम से की. फिल्म ब्लॉकबस्टर रही थी.
वह मशीन (2017), लखनऊ सेंट्रल (2017) और लवयात्री (2018) जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुके हैं.
रोनित रॉय एक मशहूर बिजनेसमैन भी हैं. वह ऐस सिक्योरिटी एंड प्रोटेक्शन एजेंसी के मालिक हैं.
उनकी कंपनी वर्तमान में सलमान खान, अमिताभ बच्चन, मिथुन चक्रवर्ती, शाहरुख खान और आमिर खान जैसे बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ काम कर रही है. उनकी कंपनी को कई फिल्म प्रोजेक्ट्स में देखा जा चुका है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -