Films Based On Kashmir: ‘कश्मीर फाइल्स’ से पहले कश्मीर पर बनी ये फिल्में, लिस्ट में ऋतिक रोशन की फिल्म भी शामिल
हैदर - शाहिद कपूर, तब्बू और केके मेनन की फिल्म ‘हैदर’ शेक्सपियर के नाटक 'हेमलेट' पर आधारित थी. जिसे 1995 में कश्मीर विद्रोह की पृष्ठभूमि के आधार फिल्माया गया था. इस पिल्म ने पांच राष्ट्रीय पुरस्कार भी जीते थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहामिद – साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘हामिद’ भी कश्मीर पर आधारित है. जिसमें एक कश्मीरी बच्चे की कहानी दिखाई गई थी.
मिशन कश्मीर- साल 2000 में रिलीज हुई ऋतिक रोशन की फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ का नाम भी इस लिस्ट में शामिल है. जो कश्मीर पर बनाई गई थी.
रोजा – बॉलीवुड फिल्म 'रोजा' भी सुपरहिट हुई थी. जिसमें एक्ट्रेस मधु के पति को कश्मीर में आतंकवादी किडनेप कर लेते हैं. इस फिल्म को भी सर्वश्रेष्ठ फीचर फिल्म के लिए नरगिस दत्त पुरस्कार मिला था.
शिकारा – आदिल खान और सादिया खतीब की फिल्म ‘शिकारा’ में भी कश्मीरी पंडितों के पलायन की कहानी दिखाई गई है. ये फिल्म राहुल पंडिता की बुक 'अवर मून हैज ब्लड क्लॉट्स' से प्रेरित थी.
शौर्य - फिल्म ‘शौर्य’ भी इस लिस्ट में शामिल है. जो अमेरिकी फिल्म 'ए फ्यू गुड मेन' पर बेस्ड है. साल 2008 मेंआई इस फिल्म में दीपक डोबरियाल, के के मेनन, मिनिषा लांबा और राहुल बोस ने बेहतरीन भूमिका निभाई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -