The Kashmir Files Unreported की रिलीज से पहले पत्नी के साथ शंकराचार्य मंदिर पहुंचे विवेक अग्निहोत्री, तस्वीरें शेयर कर लिखी ये बात
विवेक अग्निहोत्री और पल्लवी जोशी इन दिनों अपनी वेब सीरीज 'द कश्मीर फाइल्स अनरिपोर्टेड' को लेकर सुर्खियों में हैं. सीरीज के ट्रेलर रिलीज से पहले दोनों शंकराचार्य मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइन तस्वीरों को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए विवेक अग्निहोत्री ने लिखा – ‘आख़िरकार घुटना टूटने के बावजूद 265 सीढ़ियां चढ़कर कश्मीर के शंकराचार्य मंदिर में प्रार्थना की..उद्देश्य हो तो भगवान दिव्य शक्ति देते हैं ..”
इन तस्वीरों में पल्लवी जोशी जहां ब्लैक साड़ी में नजर आ रही हैं. वहीं विवेक भी ब्लैक शर्ट पहने हुए हैं. तस्वीरों में दोनों पूजा-अर्चना कर भगवान का अभिषेक करते हुए दिखाई दे रहे हैं.
बता दें कि मंदिर में दर्शन करने के बाद विवेक और पल्लवी ने अब सीरीज का प्रमोशन शुरू करने का फैसला किया. ये सीरीज जी 5 पर रिलीज होने वाली है.
इस सीरीज में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों की आपबीती दिखाई जाएगी. इसलिए सीरीज में इतिहासकारों, विशेषज्ञों, वास्तविक पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ की गई बातचीत को भी शामिल किया गया है.
बता दें कि फिल्म फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' 11 मार्च 2022 को रिलीज़ हुई थी. जिसको लेकर पूरे देश में काफी बवाल मचा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -