Year Ender 2023: किसी के गाने पर मचा बवाल...तो किसी की कहानी ने घुमाया दर्शकों का दिमाग, साल 2023 में इन फिल्मों ने खूब बटोरी सुर्खियां
पठान - लिस्ट का पहला नाम शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ का है. फिल्म के जरिए एक्टर ने चार साल बाद पर्दे पर धमाकेदार वापसी की थी. इसलिए फिल्म ने कामयाबी के खूब झंडे गाड़े थे.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appलेकिन बॉक्स ऑफिस पर शानदार कमाई करने के साथ फिल्म के एक गाने को लेकर खूब बवाल भी मचा था. फिल्म के गाने ‘बेशर्म रंग’ में दीपिका पादुकोण के भगवा रंग की बिकिनी पहनने की वजह से ये काफी दिनों तक विवादों में घिरा रहा था.
द केरल स्टोरी – इसी साल 5 मई को रिलीज हुई अदा शर्मा की फिल्म ‘द केरला’ स्टोरी रिलीज के पहले से ही अपनी कहानी को लेकर विवादों में घिर गई थी. दरअसल फिल्म में धर्मातंरण के मुद्दे को दिखाया गया था. फिल्म की कहानी ने दर्शकों की रूह कंपा दी थी. बावजूद इसके फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही थी.
आदिपुरुष – ‘बाहुबली’ फेम प्रभास की इस फिल्म के ऐलान के बाद से ही इसको लेकर फैंस में काफी क्रेज बना हुआ था. लेकिन जब फिल्म ने थिएटर्स में दस्तक दी तो इसने दर्शकों को काफी निराशा किया था. इतना ही नहीं इसमें दिखाए गए हनुमान के डॉयलॉग की वजह से फिल्म की खूब आलोचना भी हुई थी. जिसके बाद मेकर्स को डॉयलॉग बदलने पड़े थे.
ओएमजी 2 - इस लिस्ट में अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ भी है. जो इसी साल अगस्त में रिलीज हुई थी. ये फिल्म सेक्स एजुकेशन के मुद्दे पर बनाई गई थी. जिसको लेकर फिल्म काफी दिनों तक विवादों में रही थी.
एनिमल - वहीं हाल ही में रिलीज हुई रणबीर कपूर की फिल्म ‘एनिमल’ का नाम भी इस लिस्ट में है. फिल्म रिलीज के दिन से ही बॉक्स ऑफिस पर बवाल काट रही है. जहां एक तरफ लोगों को फिल्म काफी पसंद आ रही है, वहीं कुछ लोग इसमें दिखाई गई वायलेंस का विरोध भी करते हुए नजर आ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -