फर्स्ट ऑडिशन के दौरान नर्वस हो गई थी The Kerala Story की आसिफा, स्क्रिप्ट लेकर चली गई थी घर, मजेदार है किस्सा
द केरल स्टोरी फिल्म में सोनिया बलानी की एक्टिंग की जमकर तारीफ हो रही है. फिल्म में उन्होंने आसिफा का किरदार निभाया है लेकिन इससे पहले वह कई फेमस टीवी शोज़ का हिस्सा रह चुकी हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appकुछ समय पहले सोनिया बलानी ने मुंबई आने के बाद अपनी स्ट्रगल स्टोरी सुनाई थी. जब उन्होंने एक विज्ञापन के लिए ऑडिशन दिया था और उस दौरान वह बहुत नर्वस हो गई थीं. यहां तक कि सोनिया स्क्रिप्ट लेकर अपने घर चल गई थीं. इससे पीछे एक मजेदार कहानी है.
India Forums के साथ इंटरव्यू के दौरान सोनिया बलानी ने कहा, 'मैं 2012 के नवंबर में मुबई में आ गई थी. 2013 के मार्च या अप्रैल में मैंने पहला ऑडिशन दिया था एड के लिए. मैं वहां पर 2 से 3 घंटे बैठकर सिर्फ ऑडिशन देखा करती थी कि लोग कैसे ऑडिशन दे रहे हैं? कैसा एक्सप्रेशंस दे रहे हैं क्योंकि सबको एक जैसी स्क्रिप्ट मिलती थी, लेकिन वे परफॉर्म कुछ और करते थे.'
सोनिया बलानी ने बताया कि आम तौर पर ऑडिशन दो से तीन दिनों तक चलता था. एक घंटे हो गए, दो घंटे हो गए वो मुझसे बार-बार कह रहा है आप आ जाओ तो मैंने कहा कि नहीं, मुझे थोड़ा और टाइम चाहिए. तब तक मैं दूसरों का ऑडिशन देख रही थी.
'फाइनली जब मेरा नंबर आया तो मैं वहां गई तो मैंने कहा कि सर मैं कल आती हूं ऑडिशन देने के लिए. मैं स्क्रिप्ट लेकर घर चली गई. फिर मैंने मिरर के सामने प्रैक्टिस की. दूसरे दिन मैं ऑडिशन देने के लिए गई. मैं बहुत नर्वस थी. वो कैमरा के सामने मेरा पहला ऑडिशन था. मैंने स्क्रिप्ट की एक-एक चीज रट ली थी'.
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मैं जब ऑडिशन देने के लिए गई तो कोई एक्सप्रेशन नहीं मैंने एक सांस में सबकुछ बोल दिया. मुझे लगा कि मैंने कितना अच्छा ऑडिशन दिया बाकी सबने गलत वर्ड्स बोले हैं.'
'मैंने सबसे अच्छा ऑडिशन दिया है, लेकिन बाद में मुझे अहसास हुआ कि जितना ज्यादा इम्प्रोवाइजेशन और जितना ज्यादा नैचरल करोगे वो बड़ी चीज होती है. तो बहुत ही गंदा ऑडिशन था, लेकिन एक्सपीरियंस बहुत अच्छा था.'
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -