Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Adah Sharma से लेकर Yogita Bihani तक, जानिए ‘The Kerala Story’ की लड़कियों की रियल लाइफ कहानी
5 मई को थिएटर्स में रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ सुर्खियों में है. फिल्म को ऑडियंस से अच्छा रिस्पॉन्स मिला और बॉक्स ऑफिस पर भी दो दिनों का कलेक्शन अच्छा रहा.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म की कहानी ने जहां ऑडियंस को झकझोरकर रख दिया, वहीं चारों एक्ट्रेसेस अदा शर्मा, योगिता बिहानी, सिद्धि इडनानी और सोनिया बलानी की एक्टिंग की भी खूब तारीफ हो रही है. आइए आपको इन हीरोइनों के बारे में जानते हैं.
शुरुआत करते हैं ‘द केरला स्टोरी’ की शालिनी उन्नीकृष्णन उर्फ फातिमा का किरदार निभाने वाली अदा शर्मा से. अदा 10 साल की थीं, जब उन्हें एक्टिंग का चस्का लगा था और वह स्कूल छोड़ने के लिए तैयार हो गई थीं. पैरेंट्स ने सपोर्ट तो किया, लेकिन उन्हें स्कूली पढ़ाई पूरी करने की सलाह दी. 12वीं पास के बाद अदा शर्मा ने फिल्मी दुनिया को गुडबाय कह दिया और डांसिंग में मास्टरी की.
अदा ने नटराज गोपी कृष्णन कथक डांस एकेडमी से कथक में ग्रेजुएशन किया, यूएस में सालसा की ट्रेनिंग ली. जैज़, बैलेट और बेली डांस में भी महारथ हासिल की. वह जिम्नास्ट भी हैं. एक बार उन्होंने खुलासा किया था कि वह बचपन में सर्कस परफॉर्मर बनना चाहती थीं. फिर उनकी दिलचस्पी एक्टिंग में आई. कई बार फिल्मों से रिजेक्ट होने के बाद अदा शर्मा ने बतौर लीड एक्ट्रेस फिल्म ‘1920’ से डेब्यू किया और फिर वह बॉलीवुड से लेकर साउथ सिनेमा तक कई फिल्मों में काम किया.
फिल्म में निमाह बनी योगिता बिहानी टीवी शोज और कई एड्स में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस ने छोटे पर्दे पर ‘दिल ही तो है’ से कदम रखा था. 27 साल की योगिता ने कंप्यूटर साइंस की पढ़ाई की है. काफी समय तक उन्हें कॉर्पोरेट ऑफिस में काम किया. ‘दिल ही तो है’ में काम करने के बाद वह ‘कवच’ में भी नजर आईं.
टीवी से करियर शुरू करने वाली योगिता बिहानी ने फिर वेब सीरीज ‘एके वर्सेस एके’ में काम किया और फिर बॉलीवुड फिल्म ‘विक्रम वेधा’ में नजर आईं. उन्होंने सलमान खान के साथ ‘दस का दम’ के प्रोमो के लिए शूट भी किया था. इसी वजह से उन्हें अपना पहला शो मिला था.
‘द केरला स्टोरी’ में गीतांजली बनीं सिद्धि इडनानी साउथ इंडस्ट्री का एक जाना-माना नाम हैं. वह टीवी एक्ट्रेस फाल्गुनी दवे की बेटी हैं. एक्ट्रेस ने अपने करियर की शुरुआत गुजराती फिल्म ‘ग्रैंड हाली’ से की थी. इसके बाद उन्होंने साउथ इंडस्ट्री में 2018 में फिल्म ‘जंबा लकिदी पंबा’ से कदम रखा और वह छा गईं. लोग उन्हें डिंपल क्वीन भी कहते हैं.
फिल्म में आसिफा बनीं सोनिया बलानी छोटे पर्दे की मशहूर अदाकारा हैं. उन्होंने ‘बड़े अच्छे लगते हैं’, ‘तू मेरा हीरो’, ‘डिटेक्टिव दीदी’ जैसे टीवी शोज में काम किया है. आगरा की रहने वाली सोनिया बलानी ‘द केरला स्टोरी’ से पहले ‘तुम बिन 2’ और ‘बाजार’ में भी काम कर चुकी हैं. 26 साल की सोनिया ने ‘सुवरीन गुग्गल’ से छोटे पर्दे पर कदम रखा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -