एक्सप्लोरर
Bigg Boss OTT फेम Urfi Javed के वो आउटफिट्स जिसने फैंस को किया कंफ्यूज
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/12/0a12478055d99ab3dcfe3635a97ef295_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उर्फी जावेद (फाइल फोटो)
1/6
![बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. उर्फी जावेद ने बिग बॉस हाउस में गारबेज बैग के साथ ड्रेस बनाकर सबको हैरान कर दिया था. उनकी ये स्टाइल स्टेटमेंट उनकी असल जिंदगी में भी कायम है और लगातार वो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो भी शेयर करती हैं, हालांकि ज्यादातक समय नेटिजंस उनको ट्रोल कर देते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/12/0a14145769cd755c8f61a451f78fc2f86000f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बिग बॉस ओटीटी फेम उर्फी जावेद अपने फैशन सेंस के लिए अक्सर सुर्खियों में छाई रहती हैं. उर्फी जावेद ने बिग बॉस हाउस में गारबेज बैग के साथ ड्रेस बनाकर सबको हैरान कर दिया था. उनकी ये स्टाइल स्टेटमेंट उनकी असल जिंदगी में भी कायम है और लगातार वो सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस फोटो भी शेयर करती हैं, हालांकि ज्यादातक समय नेटिजंस उनको ट्रोल कर देते हैं.
2/6
![उर्फी जावेद ने हाल ही में एक येलो कलर की साड़ी में फोटो शेयर की हैं. ये टिप-टिप बरसा पानी का रिक्रिएशन था. जिसे प्यार के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
उर्फी जावेद ने हाल ही में एक येलो कलर की साड़ी में फोटो शेयर की हैं. ये टिप-टिप बरसा पानी का रिक्रिएशन था. जिसे प्यार के साथ साथ सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल भी किया गया.
3/6
![कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने एक एनिमल प्रिंट आउटफिट पहनी थी जो कि फैशल के मामले में इतना कुछ कमाल नहीं कर पाई. जिसमें उर्फी ने स्ट्रैपलेस ब्रालेट के साथ 'Sarong' पहना था. इसने फैंस को काफी निराश किया था.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
कुछ दिन पहले एक्ट्रेस ने एक एनिमल प्रिंट आउटफिट पहनी थी जो कि फैशल के मामले में इतना कुछ कमाल नहीं कर पाई. जिसमें उर्फी ने स्ट्रैपलेस ब्रालेट के साथ 'Sarong' पहना था. इसने फैंस को काफी निराश किया था.
4/6
![पिछले हफ्ते ही टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सिटी आउटिंग पर निकली थीं और उस वक्त की उनकी ड्रेसिंग स्टाइल को देखकर फैंस हैरान हो गए थे कि आखिर एक्ट्रेस ने पहना क्या है? पर्पल कलर का ये आउटफिट भी उर्फी की कलाकारी को एक बार फिर साबित नहीं कर सका.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
पिछले हफ्ते ही टीवी एक्ट्रेस उर्फी जावेद सिटी आउटिंग पर निकली थीं और उस वक्त की उनकी ड्रेसिंग स्टाइल को देखकर फैंस हैरान हो गए थे कि आखिर एक्ट्रेस ने पहना क्या है? पर्पल कलर का ये आउटफिट भी उर्फी की कलाकारी को एक बार फिर साबित नहीं कर सका.
5/6
![इस लिस्ट में अगला आउटफिट है उर्फी का डेनिम विथ ब्रा लेट आउटफिट.और इसी के साथ ब्लू डेनिम के विद ब्लैक ब्रालेट लुक भी कोई खास जादू चला नहीं पाया.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
इस लिस्ट में अगला आउटफिट है उर्फी का डेनिम विथ ब्रा लेट आउटफिट.और इसी के साथ ब्लू डेनिम के विद ब्लैक ब्रालेट लुक भी कोई खास जादू चला नहीं पाया.
6/6
![अगर उर्फी के उन फैशन आउटफिट की बात करें, जो फैंस को कंफ्यूज गए. तो उनके पर्पल सैटन ड्रेस को कैसे भूला जा सकता है. इस स्लिट आउटफिट में एक कट डिजाइन किया हुआ है, जो दिखने में कुछ अटपटा जरुर लग रहा है, ऊपर से ऊर्फी ने इसके साथ पिंक हील्स कैरी किया है. जो की समझ के परे है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
अगर उर्फी के उन फैशन आउटफिट की बात करें, जो फैंस को कंफ्यूज गए. तो उनके पर्पल सैटन ड्रेस को कैसे भूला जा सकता है. इस स्लिट आउटफिट में एक कट डिजाइन किया हुआ है, जो दिखने में कुछ अटपटा जरुर लग रहा है, ऊपर से ऊर्फी ने इसके साथ पिंक हील्स कैरी किया है. जो की समझ के परे है.
Published at : 13 Nov 2021 05:48 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
इंडिया
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion