मुंबई के रंग में रंगी 'The Rings of Power' की टीम, डब्बावाले के यहां किया लंच
एपिक फेंटेसी एडवेंचर फिल्म ‘द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स’ (The Lord of the Rings) फिल्म सीरीज की दुनियाभर में भारी फैन फॉलोइंग है. जे आर आर टॉल्किन (JRR tolkien) की बसाई इस दुनिया के दिवाने आप भी हैं और हम भी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appहम सब इस दुनिया की कहानियों को देखने की डिमांड करते ही रहते हैं. तो डिमांड देखकर मेकर्स ने सप्लाई करने का फर्ज निभाया और इस फिल्म का प्रीक्वल बनाया, द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स: द रिंग्स ऑफ पावर. (The Lord of the Rings: The Rings Of Power)
22 जुलाई को द रिंग्स ऑफ पावर का ट्रेलर रिलीज किया गया. 02 सितंबर को फिल्म को एमेज़ॉन प्राइम पर देखा जा सकेगा. फिल्म अंग्रेजी के अलावा हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम और कन्नड़ भाषाओं में एक साथ रिलीज की जाएगी.
फिल्म के लिए मुंबई में एक शानदार एशिया पैसिफिक प्रीमियर की मेजबानी की. प्रीमियम के दौरान सीरीज के एक्टर रॉबर्ट अरामायो, मैक्सिम बाल्ड्री, मार्केला कवेन, चार्ल्स एडवर्ड्स, लॉयड ओवेन, मेगन रिचर्ड्स, नाज़नीन बोनियादी, एमा होर्वाथ, टायरो मुहाफिदीन, सारा ज़्वांगोबानि और शोरुनर जेडी पायने मौजूद थे.
दो दिन के इस टूर में सीरीज की कास्ट पूरी तरह मुंबई के रंग में रंग गई. टीम ने गेटवे ऑफ इंडिया का दौरा किया. मुंबई के मशहूर डब्बावाला के साथ मुलाकात की और डब्बावाला के खाने का मजा लिया. द लॉर्ड ऑफ द रिंग्सः द रिंग्स ऑफ पावर इन मुंबई का एशिया पैसिफिक प्रीमियर ग्लोबल टूर का एक हिस्सा था जिसमें लॉस एंजिल्स, मैक्सिको सिटी और लंदन में प्रीमियर शामिल हैं.
'द लॉर्ड ऑफ द रिंग्स' फिल्म जे. आर. आर. टॉल्किन की तीन किताबों पर बेस्ड है. 'द फेलोशिफ ऑफ द रिंग', 'द टू टावर्स' और 'द रिटर्न ऑफ द किंग'. कहानी है 20 शक्तिशाली अगूंठियों की. इस फिल्म को कई ऑस्कर अवॉर्ड्स भी मिले हैं.
इन तीनों फिल्मों के बाद इसकी स्पिन ऑफ सीरीज़ आई थी. जिसका नाम था 'द हॉबिट'. (इसका कनेक्शन प्रीक्वल सीरीज़ यानी 'द रिंग्स ऑफ पावर' में होगा.
सीरीज पर अमेजॉन ने अपनी तिजोरी खोल दी है. आंकड़ों की मानें तो पहले सीज़न के हर एक एपिसोड का बजट करीब 450 करोड़ रुपए होगां जो डिज़्नी प्लस हॉटस्टार की फेमस सीरीज़ गेम ऑफ थ्रोन्स के दोगुने से भी ज़्यादा है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -