एक्सप्लोरर
‘खुद छोटे पर्दे से चिपके हैं, लेकिन टीवी वालों को नीचा दिखाते हैं’, विक्रांत मैसी ने खोली बड़े स्टार्स की पोल
Vikrant Massey On Bollywood Stars: एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स को लेकर एक चौंकाने वाल बयान दिया है.
![Vikrant Massey On Bollywood Stars: एक्टर विक्रांत मैसी इन दिनों अपनी फिल्म 'द साबरमती रिपोर्ट' को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच उन्होंने बॉलीवुड के कुछ बड़े स्टार्स को लेकर एक चौंकाने वाल बयान दिया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/ec4abdff85887b027bf15206edd03cf51732197020791276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
टीवी की दुनिया से अपना करियर शुरू करने वाले विक्रांत मैसी आज बॉलीवुड का एक बड़ा नाम बन चुके हैं. अपने करियर में वो कई हिट फिल्में दे चुके हैं. वहीं ‘12वीं फेल’ के जरिए उन्होंने पूरे देश का दिल जीत लिया. अब वो ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. इसी बीच एक्टर ने बॉलीवुड स्टार्स की एक ऐसी पोल खोली है. जिसे सुनकर हर कोई दंग हो गया है.
1/7
![विक्रांत मैसी ने अपना एक्टिंग करियर साल 2004 में टीवी शो ‘कहां हूं मैं’ के साथ शुरू किया था. हालांकि एक्टर की असली फेम ‘बालिका वधू’ से मिला.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/539aa06f2594bb65571334de3761342dea416.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रांत मैसी ने अपना एक्टिंग करियर साल 2004 में टीवी शो ‘कहां हूं मैं’ के साथ शुरू किया था. हालांकि एक्टर की असली फेम ‘बालिका वधू’ से मिला.
2/7
![‘बालिका वधू’ ने विक्रांत के करियर को रातोंरात उंचाईयों पर ला दिया. फिर कुछ टीवी शोज में नजर आने के बाद एक्टर ने फिल्मों का रुख किया और आज यहां भी वो अपनी एक सफल पहचान बना चुकी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/bf2f1f6b18c938beaf11695e21a4bdc5ac6a7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘बालिका वधू’ ने विक्रांत के करियर को रातोंरात उंचाईयों पर ला दिया. फिर कुछ टीवी शोज में नजर आने के बाद एक्टर ने फिल्मों का रुख किया और आज यहां भी वो अपनी एक सफल पहचान बना चुकी हैं.
3/7
![फिल्म ‘12वीं फेल’ के बाद एक्टर इन दिनों ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें भी उनके काम की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/4a2f78f5293d9de234699708815d713c44b5c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म ‘12वीं फेल’ के बाद एक्टर इन दिनों ‘द साबरमती रिपोर्ट’ को लेकर चर्चा में हैं. इसमें भी उनके काम की काफी तारीफ हो रही है. फिल्म को कई राज्यों में टैक्स फ्री भी कर दिया गया है.
4/7
![वहीं इन दिनों एक्टर जमकर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स की पोल खोल और कहा वो टीवी एक्टर्स के साथ भेदभाव करते हैं .](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/0993d5572f4033e174eb2cbddb0e5e6dc8c63.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं इन दिनों एक्टर जमकर ‘द साबरमती रिपोर्ट’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान विक्रांत ने इंडस्ट्री के कई बड़े स्टार्स की पोल खोल और कहा वो टीवी एक्टर्स के साथ भेदभाव करते हैं .
5/7
![विक्रांत ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जो बीस-बीस सालों से छोटे पर्दे से चिपके हुए हैं. इनमें से कोई डांस रिएलिटी जज कर रहा, कोई सिंगिंग रिएलिटी जज कर रहा हैं. इसके जरिए वो टीवी पर दिखते रहते हैं.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/7b3a49be5ca12265315bef2565ffb68c55c90.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
विक्रांत ने कहा कि, ‘बॉलीवुड में कई ऐसे स्टार्स हैं. जो बीस-बीस सालों से छोटे पर्दे से चिपके हुए हैं. इनमें से कोई डांस रिएलिटी जज कर रहा, कोई सिंगिंग रिएलिटी जज कर रहा हैं. इसके जरिए वो टीवी पर दिखते रहते हैं.’
6/7
![एक्टर ने आगे कहा कि, ‘वो भी टीवी में काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो ये जानते हैं कि इससे बड़ा कोई माध्यम नहीं है, लेकिन जब कोई टीवी का एक्टर उनकी दुनिया में कदम रखता है, तो वो उसे नीचा दिखाता है.’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/b47c76e96af4a7e5655949085d5a0702d4e28.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने आगे कहा कि, ‘वो भी टीवी में काम इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वो ये जानते हैं कि इससे बड़ा कोई माध्यम नहीं है, लेकिन जब कोई टीवी का एक्टर उनकी दुनिया में कदम रखता है, तो वो उसे नीचा दिखाता है.’
7/7
![बता दें कि विक्रांत मैसी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लुटेरा’ थी. जिसमें वो रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ साइड रोल में दिखे. इसके बाज एक्टर ने बतौर हीरो कई हिट फिल्मों में काम किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/11/21/e183ba7ff919ecc81807f02af13502f0c307b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि विक्रांत मैसी की पहली बॉलीवुड फिल्म ‘लुटेरा’ थी. जिसमें वो रणवीर सिंह और सोनाक्षी सिन्हा के साथ साइड रोल में दिखे. इसके बाज एक्टर ने बतौर हीरो कई हिट फिल्मों में काम किया है.
Published at : 21 Nov 2024 07:28 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
क्रिकेट
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)