Nana Patekar Life: कभी सिर्फ 75 रुपए थी नाना पाटेकर की फीस...10 साल थिएटर में किया काम, फिर यूं हुई बॉलीवुड में एंट्री
बहुत कम लोग जानते हैं कि महाराष्ट्र में जन्मे नाना पाटेकर का असली नाम विश्वनाथ पाटेकर है. एक्टर ने बॉलीवुड के लिए अपना नाम बदलकर नाना रख लिया था. नाना आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं लेकिन एक वक्त था जब उनके परिवार ने काफी तंगी का सामना किया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपरिवार की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के चलते नाना ने बहुत कम उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. एक्टर जब कॉलेज में पढ़ते थे तब वो एक विज्ञापन एजेंसी के साथ काम भी करते थे.
फिर इसके बाद नाना को थिएटर करने का मौका मिला. उस दौरान उनको एक शो के लिए सिर्फ 75 रुपए की फीस दी जाती थी. जिनसे उनका घर का बहुत मुश्किल से गुजारा चलता था. तब एक्टर का साथ उनकी पत्नी नीलकांति ने दिया था.
फिर 10 साल तक नाना पाटेकर ने थिएटर किया और फिर उन्हें फिल्म ‘गमन’ में काम करने का मौका मिला. हालांकि इस फिल्म के जरिए एक्टर को बिल्कुल भी पहचान नहीं मिली. फिर एक्टर को फिल्म ‘परिंदा’ में देखा गया. जिससे उनको काफी शोहरत मिली.
इस फिल्म के बाद फिर नाना पाटेकर की किस्मत ऐसी चमकी कि उन्होंने ‘तिरंगा’, ‘क्रांतिवीर’, ‘खामोशी’, ‘यशवंत’, ‘कोहराम’, ‘अब तक छप्पन’, ‘अपहरण’ और ‘वेलकम’ जैसी फिल्मों में काम किया है.
बता दें कि नाना पाटेकर ने नीलकांति से शादी की थी. जिनसे उनकी मुलाकात विज्ञापन एजेंसी में काम के दौरान हुई थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -