बॉलीवुड की ये हैं बेहतरीन पेट्रियोटिक फिल्में जिन्हें आज भी देखकर गर्व महसूस होता है
आदित्य धर के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म साल 2016 में भारतीय सेना द्वारा पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों को मिटाने पर आधारित थी. फिल्म को दर्शकों ने खूब पसंद किया और इस फिल्म में विक्की कौशल, यामी गौतम, परेश रावल के साथ कई बड़े कलाकरों ने अहम भूमिका निभाई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म नमस्ते लंदन में अक्षय कुमार के साथ कटरीना कैफ नज़र आई थीं. फिल्म में अक्षय एक पंजाबी लड़के की भूमिका में होते हैं जो शादी कर लंदन जाता है. फिल्म में अक्षय कुमार का एक सीन आज भी आइकॉनिक माना जाता है जिसमें वो एक अंग्रेज व्यक्ति को भारत की पहचान कराते हैं.
साल 2007 में रिलीज हुई फिल्म 'चक दे इंडिया' ने सबका दिल जीता था. इस फिल्म में शाहरुख खान ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म में शाहरुख ने कबीर खान नाम के एक भारतीय हॉकी खिलाड़ी और कोच का किरदार निभाया था. फिल्म में देश की एकता और सम्मान की लड़ाई को दिखाया गया है. फिल्म में मसाला होने का साथ-साथ एक संदेश भी दिया था कि जज्बा और मेहनत आपके देश के तिरंगे को दुनिया के किसी भी कोने में फहराने से आपको रोक नहीं सकती है.
जेपी दत्ता के निर्देशन में बनी फिल्म 'बॉर्डर' हर व्यक्ति के जीवन में जज्बा पैदा करती है. फिल्म बॉर्डर में सनी देओल, सुनील शेट्टी और अक्षय खन्ना ने मुख्य भूमिका निभाई थी और ये फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध पर बनी थी.
इस फिल्म में खेल व भारत-पाक जंग इन दोनों ही मुद्दों का इस्तेमाल किया गया है. भाग मिल्खा भाग फ्लाइंग सिख के नाम से मशहूर एथलीट मिल्खा सिंह की जीवनी पर आधारित फिल्म है. इस फिल्म में फरहान अख्तर ने मिल्खा सिंह का किरदार निभाया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -