बॉलीवुड की ये बड़ी फिल्में रहीं सुपर फ्लॉप, देखते ही ऑडियंस ने पकड़ लिया था माथा, लिस्ट में Aamir Khan की फिल्म भी है शामिल
'बॉम्बे वेलवेट' अनुराग कश्यप की सबसे बड़े बजट में बनने वाली फिल्मों में से एक थी. जो 125 करोड़ रुपए के भारी-भरकम बजट में बनी थी. हालांकि इस फिल्म ने बमुश्किल 43 करोड़ की कमाई की थी. तीसरे दिन ही ये इस फिल्म को थिएटर्स से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appमहामारी के बाद रिलीज हुई इस फिल्म से मेकर्स को बहुत उम्मीदें थीं. हालांकि बुरी तरह फ्लॉप हुए ये फिल्म अपना बजट भी नहीं निकाल पाई. जिसके बाद अर्जुन कपूर, दिशा पाटनी और जॉन अब्राहम के करियर पर भी इसका असर पड़ा.
लाल सिंह चढ्डा आमिर खान के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक थी. इस फिल्म को 180 करोड़ के भारी-भरकम बजट में 4 साल की मेहनत के बाद तैयार किया गया था. फिल्म का प्रमोशन भी काफी अच्छा हुआ. हालांकि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई. जिसके बाद फिल्म के मेकर्स को लगभग 100 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा था. खबरों की मानें तो फिल्म के फ्लॉप होने पर आमिर खान ने इसकी एक्टिंग फीस भी छोड़ दी थी.
धाकड़ सबसे बड़ी फ्लॉप फिल्मों में शामिल की जाती है. ये कंगना रनौत की लगातार 9वीं सुपरफ्लॉप फिल्म थी. जो 80 करोड़ के बजट में तैयार हुई और
फिल्म 'रूप की रानी चोरों का राजा' 1993 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म से मेकर्स को खासी उम्मीदें थीं, यहीं वजह थी कि जब फिल्में महज 1-2 करोड़ रुपए के बजट में तैयार की जाती थीं उस समय इस फिल्म को 9 करोड़ के बजट में बनाया गया था. फिल्म में श्रीदेवी और अनिल कपूर जैसे बड़े सितारे थे, लेकिन फिर फिल्म ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और अपने बजट का एक तिहाई निकालने में भी कामयाब नहीं हो पाई.
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी 'रावण' में ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चन जैसी स्टारकास्ट थी. हालांकि फिल्म फिर भी कामयाब नहीं हो पाई और बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई.
सावंरिया 2007 में रिलीज हुई संजय लीला भंसाली की मोस्ट अवेटेड फिल्म में से एक थी. हालांकि बेहतरीन सेट, कास्ट्यूम और स्टारकिड्स की मौजूदगी भी इस फिल्म को हिट नहीं करवा पाई. 45 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म बुरी तरह फ्लॉप तो साबित हुई ही, साथ ही ये अपना बजट भी नहीं निकाल पाई.
रिलीज से पहले 'काइट्स' से ऋतिक रोशन की सबसे बेहतरीन फिल्मों में से एक मानी जा रही थी, हालांकि जब ये फिल्म रिलीज हुई तो अपने बजट का आधा हिस्सा भी नहीं निकाल पाई. बुरी तरह फ्लॉप हुई इस फिल्म की विफलता का श्रेय इसकी स्क्रिप्ट और भाषा को दिया गया.
इस लिस्ट में हाल ही में रिलीज हुई आदिपुरुष का भी नाम शामिल है. रिलीज से पहले इस फिल्म का अच्छा खासा बज था जो रिलीज के बाद विवादों में बदल गया. 500 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म आधा बजट भी नहीं निकाल पाई है. साथ ही फिल्म के मेकर्स को इतिहास से छेड़छाड़ करने के चलते अब कोर्ट के चक्कर भी काटने पड़ रहे हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -