एक्सप्लोरर
सलमान खान ही नहीं ये 6 सेलेब्स भी हैं कुंवारे, कोई है 48 साल का तो किसी की उम्र 52 के पार
आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे मशहूर सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी नहीं की है. कोई 45 तो कोई 50 पार हैं, फिर भी ये सेलेब्स कुंवारे हैं.
![आज हम आपको बॉलीवुड के कुछ ऐसे मशहूर सेलेब्स के बारे में बताएंगे, जिन्होंने शादी नहीं की है. कोई 45 तो कोई 50 पार हैं, फिर भी ये सेलेब्स कुंवारे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/c6e59711df15d725306ec26e31c7a37e1717497986991920_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड इंडस्ट्री में ऐसे कई कलाकार है जिन्होंने शादी नहीं की है. ये कलाकार अकेले जिंदगी काट रहे हैं. इस लिस्ट में एक दो नहीं बल्कि कई मशहूर और बड़े नाम आपको देखने को मिल जाएंगे. इसमें बॉलीवुड एक्टर्स के साथ ही बॉलीवुड एक्ट्रेसेस भी शामिल है. आइए ऐसे ही कुछ सेलेब्स पर नजर डालते हैं जो अभी भी अकेले हैं.
1/7
![सलमान खान- बॉलीवुड में जब भी शादी की बात आती है तो सबसे पहल नाम जेहन में आता है मशहूर एक्टर सलमान खान का. सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं. उनके कई अफेयर रहे हैं लेकिन अब तक एक्टर ने शादी नहीं की है. एक्टर का अफेयर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी संग भी था. दोनों की शादी के कार्ड्स भी छप चुके थे हालांकि इसके बावजूद दोनों की शादी नहीं हो पाई.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/96398e2a70b49ae8bcf3da559216d7348fb94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान- बॉलीवुड में जब भी शादी की बात आती है तो सबसे पहल नाम जेहन में आता है मशहूर एक्टर सलमान खान का. सलमान खान 58 साल के हो चुके हैं. उनके कई अफेयर रहे हैं लेकिन अब तक एक्टर ने शादी नहीं की है. एक्टर का अफेयर एक्ट्रेस संगीता बिजलानी संग भी था. दोनों की शादी के कार्ड्स भी छप चुके थे हालांकि इसके बावजूद दोनों की शादी नहीं हो पाई.
2/7
![तुषार कपूर- तुषार कपूर गुजरे दौर के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र के बेटे हैं. जीतेन्द्र के नक्शे कदम पर चलते हुए तुषार ने भी बॉलीवुड में काम किया लेकिन उन्हें पिता की तरह पहचान नहीं मिल पाई. 47 साल के हो चुके तुषार ने भी शादी नहीं की है लेकिन वे एक बेटे के पिता है. तुषार जून 2016 में सरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/595229bad6b63f698336f881736c8efdc00de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
तुषार कपूर- तुषार कपूर गुजरे दौर के मशहूर एक्टर जीतेन्द्र के बेटे हैं. जीतेन्द्र के नक्शे कदम पर चलते हुए तुषार ने भी बॉलीवुड में काम किया लेकिन उन्हें पिता की तरह पहचान नहीं मिल पाई. 47 साल के हो चुके तुषार ने भी शादी नहीं की है लेकिन वे एक बेटे के पिता है. तुषार जून 2016 में सरोगेसी के जरिए एक बेटे के पिता बने थे.
3/7
![अक्षय खन्ना- कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अक्षय खन्ना भी कुंवारे हैं. बता दें कि वे दिग्गज और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं. अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. एक्टर 49 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/bb26fca9525106aeb9bab707bf2e789b43761.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय खन्ना- कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके अक्षय खन्ना भी कुंवारे हैं. बता दें कि वे दिग्गज और दिवंगत एक्टर विनोद खन्ना के बड़े बेटे हैं. अक्षय का जन्म 28 मार्च 1975 को हुआ था. एक्टर 49 साल के हो चुके हैं लेकिन उन्होंने शादी नहीं की है.
4/7
![उदय चोपड़ा- बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर उदय चोपड़ा भी बूढ़े हो चुके हैं. उनकी उम्र 51 साल के पार है हालांकि, इस उम्र में भी वे कुंवारे हैं. फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/e8550e8f39f1a49a6191f90976d658079a7de.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
उदय चोपड़ा- बॉलीवुड की कई फिल्मों में अभिनय कर चुके एक्टर उदय चोपड़ा भी बूढ़े हो चुके हैं. उनकी उम्र 51 साल के पार है हालांकि, इस उम्र में भी वे कुंवारे हैं. फिलहाल उनका शादी का कोई प्लान नहीं है.
5/7
![एकता कपूर- एकता कपूर जीतेन्द्र की बेटी और तुषार कपूर की बड़ी बहन हैं. उनकी पहचान 'टीवी क्वीन' के रुप में होती हैं. भाई की तरह ही एकता कपूर भी कुंवारी हैं. लेकिन वे भी एक बेटे की मां हैं. 48 साल की हो चुकी एकता साल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर की मां बनी थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/06/04/363b5a4c477c9477173bb8185f649609505cb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एकता कपूर- एकता कपूर जीतेन्द्र की बेटी और तुषार कपूर की बड़ी बहन हैं. उनकी पहचान 'टीवी क्वीन' के रुप में होती हैं. भाई की तरह ही एकता कपूर भी कुंवारी हैं. लेकिन वे भी एक बेटे की मां हैं. 48 साल की हो चुकी एकता साल 2019 में सरोगेसी के जरिए बेटे रवि कपूर की मां बनी थीं.
6/7
![सुष्मिता सेन- सुष्मिता सेन के कई अफेयर रहे हैं. हालांकि इस बेहतरीन अदाकारा का कोई भी रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया. बता दें सुष्मिता सेन की उम्र 48 साल है.](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
सुष्मिता सेन- सुष्मिता सेन के कई अफेयर रहे हैं. हालांकि इस बेहतरीन अदाकारा का कोई भी रिश्ता शादी के मंडप तक नहीं पहुंच पाया. बता दें सुष्मिता सेन की उम्र 48 साल है.
7/7
![तब्बू- बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू ने भी शादी नहीं की है. तब्बू की उम्र 52 साल हैं. एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि, ''मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन पड़ोसी थे. यह दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे और फॉलो करते थे. अगर कोई लड़का मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे. इसी वजह से आज तक मैं सिंगल हूं और इसकी वजह सिर्फ अजय है.''](https://cdn.abplive.com/imagebank/default_16x9.png)
तब्बू- बॉलीवुड की बेहतरीन एक्ट्रेस तब्बू ने भी शादी नहीं की है. तब्बू की उम्र 52 साल हैं. एक इंटरव्यू में तब्बू ने कहा था कि, ''मेरा कजिन समीर आर्या और अजय देवगन पड़ोसी थे. यह दोनों ही मुझ पर नजर रखते थे और फॉलो करते थे. अगर कोई लड़का मेरे आस-पास भी दिखता था तो दोनों मिलकर उसकी पिटाई कर देते थे. इसी वजह से आज तक मैं सिंगल हूं और इसकी वजह सिर्फ अजय है.''
Published at : 04 Jun 2024 05:06 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
टेक्नोलॉजी
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/e4a9eaf90f4980de05631c081223bb0f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
रुमान हाशमी, वरिष्ठ पत्रकार
Opinion