Bollywood Stars Were Part In Cannes Jury: दीपिका पादुकोण से पहले ये बॉलीवुड सेलेब्स रह चुके हैं Cannes जूरी का हिस्सा
17 मई से कान्स फिल्म फेस्टिवल का आगाज होने जा रहा है. बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस भव्य समारोह के लिए रवाना हो चुकी हैं. इस बार भारतीयों के लिए गर्व का मौका है, क्योंकि बॉलीवुड की ये अदाकार ना सिर्फ कान्स में अपने हुस्न का जलवा बिखेरेगी बल्कि वो इस बार जूरी पैनल में भी शामिल हुई हैं. ये पहला मौका नहीं है जब किसी बॉलीवुड हस्ती को जूरी की कुर्सी पर बैठने का मौका हासिल हुआ है तो चलिए एक नजर डालते हैं उन बॉलीवुड हस्तियों पर जो पहले बन चुके हैं जूरी सदस्य.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appपूर्व मिस वर्ल्ड और बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन अपने करियर में कई बार कान्स फिल्म फेस्टिवल में रेड कारपेट पर जलवे बिखेर चुकी हैं. इस साल यानि 2022 में भी उनके शामिल होने की चर्चा है. आपको बता दें ऐश्वर्या राय कान्स जूरी की पहली भारतीय महिला अदाकारा रही हैं. 2003 में वो कान्स जूरी की सदस्य रहीं.
ऐश्वर्या राय के बाद इस लिस्ट में अगला नाम एक्ट्रेस और निर्माता, निर्देशक नंदिता दास का है. 2005 में 58वें फिल्म समारोह में उन्हें जूरी सदस्य के तौर पर चुना गया था.
बॉलीवुड फिल्मों में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली शर्मिला टैगोर ने साल 2009 में कान्स के अंतरराष्ट्रीय जूरी पैनल में अपनी जगह बनाई थी. एक्ट्रेस की बंगाली फिल्म 'देवी' को 1962 में कान्स के सर्वोच्च सम्मान गोल्डन पाम से नॉमिनेट किया गया था.
बॉलीवुड की बिंदास और टैलेंटेड एक्ट्रेस विद्या बालन ने साल 2013 में आयोजित 66वें कान्स फिल्म फेस्टिवल में बतौर जूरी अपनी जगह बनाई.
बॉलीवुड के प्रसिद्ध फिल्ममेकर शेखर कपूर ने साल 2010 में जूरी पैनल में अपनी जगह बनाई. उनकी फिल्म 'बैंडिट क्वीन' को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पसंद किया जा चुका है. इतना ही नहीं इस फिल्म को कान्स में प्रस्तुत भी किया गया था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -