Raj Kundra से पहले अवैध गतिविधियों में रंगेहाथ पकड़े जा चुके हैं ये बॉलीवुड सितारे, देखें पूरी लिस्ट
बॉलीवुड इंडस्ट्री बाहर से जितनी अच्छी नजर आती है, अंदर की दुनिया उतनी ही अंधेरी है. हाल ही में जब शिल्पा शेट्टी के कारोबारी पति राज कुंद्रा को एडल्ट फिल्म बनाने के आरोप में गिरफ्तार किया गया तो इंडस्ट्री की हकीकत एक बार फिर सबके सामने आई. हालांकि, राज कुंद्रा पहले ऐसे व्यक्ति नहीं है, जिनपर इतना बड़ा आरोप लगा है. राज कुंद्रा से पहले कई ऐसे सेलेब्स हैं, जिनपर बड़ा और गंभीर आरोप लग चुका है. यहां तक कि कुछ को जेल भी जाना पड़ा था. नीचे की स्लाइड में ऐसे ही कुछ सेलेब्स के बारे में जानते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसाल 1993 के बम विस्फोट मामले में संजय दत्त को उनकी संलिप्तता के लिए गिरफ्तार किया गया था. उनके घर से एके 56 राइफल भी मिली थी.
फेमस टीवी एक्टर अमन वर्मा को एक बार एक स्टिंग ऑपरेशन के माध्यम से रंगे हाथों पकड़ा गया था, जहां वह इंडस्ट्री में काम के बदले में यौन संबंध बनाने को कह रहे थे.
साल 2o11 में शाइनी आहूजा की नौकरानी ने उनपर बलात्कार का आरोप लगाया और बाद में उन्हें दोषी पाया गया. अभिनेता का करियर उसके बाद समाप्त हो गया.
शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा को हाल ही में मुंबई पुलिस ने एडल्ट फिल्मों के कारोबार में शामिल होने के आरोप में गिरफ्तार किया था. अदालत ने राज को 23 जुलाई तक पुलिस रिमांड पर भेज दिया है.
श्वेता बसु प्रसाद साल 2014 में सेक्स रैकेट में पकड़ी गई थीं. बाद में उन्हें रिहैब सेंटर भेज दिया गया और अब वह अपने करियर पर ध्यान दे रही हैं.
साल 2001 में फरदीन खान को कोकीन खरीदने के आरोप में पकड़ा गया था. पुलिस ने उन्हें जुहू इलाके से गिरफ्तार किया था.
साल 2005 में शक्ति कपूर को एक स्टिंग ऑपरेशन में भी पकड़ा गया था, जहां वह एक रिपोर्ट से इंडस्ट्री में आने के तरीके बता रहे थे.
अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम के साथ अपने कथित अफेयर को लेकर दिग्गज अभिनेत्री मंदाकिनी ने सुर्खियां बटोरी थीं. दोनों की लीक हुई तस्वीरों के बाद मंदाकिनी ने फिल्म इंडस्ट्री छोड़ दी थी.
साल 2005 में 'दीवाने हुआ पागल' की शूटिंग के दौरान विजय राज को अबू धाबी पुलिस ने ड्रग्स के साथ पकड़ा था.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -