1947 में रिलीज हुईं इन 6 फिल्मों ने की थी बॉक्स ऑफिस पर धांसू कमाई, आजादी के दिन भी आई थी एक जबरदस्त मूवी
15 अगस्त 1947 को भारत अंग्रेजों से आजाद हुआ था. भारत पर लगभग 200 सालों तक ब्रिटिश हुकुमत रही, लंबी लड़ाई के बाद देश आजाद हुआ. लेकिन इसी के साथ हिंदी सिनेमा में कई फिल्में आईं जो 1947 में ही रिलीज हुई थी.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App15 अगस्त 1947 को आजादी के साथ ही फिल्म शहनाई भी रिलीज हुई थी. पीएल संतोषी के निर्देशन में बनी फिल्म शहनाई में किशोर कुमार, इंदुमती, राधाकृष्ण, वीएच देसाई और रेहाना जैसे कलाकार नजर आए थे. बताया जाता है कि ये फिल्म उस दौर में सुपरहिट थी.
इस रोमांटिक-पारिवारिक फिल्म को उस साल खूब पसंद किया गया. आजादी की खुशी लोगों ने इसी फिल्म के साथ मनाई और ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी.
मुंशी दिल के निर्देशन में बनी फिल्म दो भाई 1947 की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी. इस फिल्म में उल्लास, कामिनी कौशल, दीपक मुखर्जी जैसे कलाकार नजर आए थे. ये फिल्म उस साल काफी पसंद की गई थी.
साल 1947 में फिल्म दर्द भी रिलीज हुई थी जिसका निर्देशन अब्दुल रशीद कारदार ने किया था. फिल्म में सुरैया लीड रोल में थीं जो उस दौर की सुपरस्टार मानी जाती थीं. फिल्म उस साल की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
जी के अमरनाथ के निर्देशन में बनी फिल्म मिर्जा साहिबान में नूर जहां और त्रिलोक कपूर लीड रोल में नजर आए थे. ये फिल्म एक लोककथा पर बनाई गई थी और ये फिल्म 1947 की चौथी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी.
शौकत हुसैन रिजवी के निर्देशन में बनी फिल्म जुगनू में दिलीप कुमार और नूर जहां जैसे बड़े कलाकार नजर आए थे. इस फिल्म में मोहम्मद रफी ने भी कैमियो किया था. ये फिल्म 1947 की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बनी थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -