Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
In Pics: ऐश्वर्या राय से लेकर कैरीना कैफ तक इन हीरोइनों ने परदे पर निभाया विधवा का किरदार, रीयल लाइफ में कई तो हैं शादीशुदा
बॉलीवुड की दुनिया में हर एक्ट्रेस को नंबर वन बनने के लिए लीक से हटकर किरदार निभाने पड़ते हैं. इन किरदारों को बखूबी निभाने के लिए वो अपने लुक और बॉडी हर चीज के साथ नया एक्सपेरिमेंट करती हैं. जो कभी फैन्स को पसंद आता है तो कभी नहीं. एक वक्त था जब कैटरीना कैफ के लिए ये कहा जाता था कि वो सिर्फ सुंदर चेहरे के साथ फिल्मों में आर्म कैंडी प्ले कर सकती है. इस बात को एक चुनौती की तरह लेते हुए कैटरीना ने राजनीति जैसी फिल्म में एक दमदार किरदार निभाया और ये साबित किया कि वो हर रोल के लिए परफेक्ट हैं. आज हम अपनी इस रिपोर्ट में आपको उन एक्ट्रेसेस के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने अपने ग्लैमर के तड़के के साथ फिल्मों में विधवा का किरदार निभाकर सभी को हैरान कर दिया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appजया बच्चन – फिल्म में जया बच्चन राधा का किरदार निभाती है और उसकी दुखद कहानी तब शुरू हुई जब गब्बर सिंह ने उसके ससुर के अलावा उसके पूरे परिवार को मार डालता है.
कंगना रनौत - कंगना रनौत ने इंद्र कुमार की डबल धमाल में जया बच्चन की 'शोले' की भूमिका से प्रेरित एक किरदार निभाया था.
पद्मिनी कोल्हापुरे – प्रेम रोग में पद्मिनी कोल्हापुरे भी एक दिन की शादी के बाद विधवा हो जाती है. इसके बाद उन्हें कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. उन्हें इस मुश्किलों से निकालने के लिए उनके बचपन के दोस्त ऋषि कपूर उनके बचाव में आते हैं. वह उसके लिए लड़ता है और आखिर में एक ऐसे समाज के खिलाफ लड़ाई जीतता है जहां विधवा पुनर्विवाह पर रोक होती है.
रानी मुखर्जी - एक खुशहाल शादीशुदा मिली (रानी मुखर्जी) एक दुर्घटना में अपने पति जोकि सलमान खान बने थे उन्हें खो देती है. इसके बाद उनके ससुर जॉन अब्राहम के साथ उनका पुनर्विवाह करवाते हैं.
माधुरी दीक्षित - प्रकाश झा की फिल्म मृत्युदंड माधुरी दीक्षित की सबसे बोल्ड फिल्मों में से एक थी. इसमें उन्होंने केतकी का किरदार निभाया था जो अपने पति की मौत का बदला लेने के लिए गांव के जमींदारों के अन्याय के खिलाफ लड़ती है.
कैटरीना कैफ – राजनीति फिल्म में कैटरीना कैफ ने अर्जुन रामपाल की विधवा की भूमिका निभाई थी. फिल्म में वो अर्जुन की जगह चुनाव लड़ती है. और मुख्यमंत्री भी बनती है.
रानी मुखर्जी – हम-तुम में रानी रिया प्रकाश थी, जिन्होंने शादी के तुरंत बाद अपने पति को खो दिया.
ऐश्वर्या राय बच्चन – फिल्म चोकर बाली में ऐश्वर्या ने एक बंगाली विधवा बिनोदिनी की भूमिका निभाई थी. जोकि पढ़ी लिखी और हिम्मती लड़की होती है.
अमीषा पटेल – फिल्म मंगल पांडे में अमीषा पटेल ने ज्वाला नामक एक विधवा की भूमिका निभाई थी, जिसे सती प्रथा के चलते अपने मृत पति की चिता में जिंदा जलाने की कोशिश की जाती है, लेकिन एक ब्रिटिश अधिकारी गॉर्डन ज्वाला उसे बचाता है और बाद में उससे प्यार करने लगता है.
आयशा टाकिया – डोर फिल्म में आयशा टाकिया भी एक विधवा का किरदार निभाती है. और फिल्म के आखिर में वो अपनी जिंदगी जीने के लिए अपने ससुराल से भाग जाती है.
बिपाशा बसु – फिल्म आत्मा में बिपाशा बसु एक विधवा मां की भूमिका निभाती हैं, जो अपनी बेटी के साथ रहती है, जिसे डरावने अनुभव होने लगते हैं, उन्हें लगता है कि उनके पति जोकि नवाजुद्दीन सिद्दीकी बने थे अपनी बेटी को लेने के लिए वापस आते है.
लिजा रे - दीपा मेहता की फिल्म वाटर एक ऐसी विधवा की स्टोरी पर केंद्रित है, जो सामाजिक प्रतिबंधों से मुक्त होना चाहती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -