'ये तो मनहूस है...' ऐसा बोलकर एक्ट्रेस को 12 फिल्मों से निकाला, अब इंडस्ट्री पर करती हैं राज
वैसे तो बॉलीवुड में कई ऐसे सितारे हैं जो टीवी से आए हैं लेकिन सफलता सभी को नहीं मिली. जिन्हें मिली उन्हें काफी संघर्ष करना पड़ा और उनमें से एक बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन भी हैं. विद्या का सफर टीवी से शुरू हुआ और आज बॉलीवुड की बेहतरीन अदाकारा हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appविद्या बालन का टीवी से बॉलीवुड का सफर असान नहीं रहा है. यहां तक पहुंचने में विद्या बालन ने कई बार अपने संघर्ष के बारे में बात की है. विद्या बालन ने फिल्मों और वेब सीरीज में खास जगह बना ली है लेकिन कभी कुछ लोग उन्हें मनहूस कहकर निकाल दिया करते थे.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, टीवी सीरियल में काम करने के दौरान विद्या मास्टर्स कर रही थीं. मास्टर्स का लास्ट ईयर था कि उन्हें मलयालम फिल्म चक्रम ऑफर हुई. इसमें उनके साथ साउथ के पॉपुलर एक्टर मोहनलाल काम कर रहे थे. फिल्म चक्रम में विद्या को साइन करने के बाद प्रोडक्शन में कुछ गड़बड़ी हो गई.
उस समय फिल्म रुक गई और पूरा दोष विद्या पर लगाया गया. प्रोड्यूसर्स ने एक्ट्रेस को मनहूस कहते हुए फिल्म से निकाल दिया. बाद में दूसरी एक्ट्रेस को लेकर ये फिल्म बनाई गई. विद्या बालन ने मलयालम फिल्म का एक्सपीरिएंस खराब बताया. फिर विद्या को तमिल फिल्म रन मिली लेकिन पहले शेड्यूल के बाद उन्हें इससे भी हटा दिया गया.
विद्या बालन को तीसरी फिल्म भी मलयालम ही मिली जिसका नाम 'कलारी विक्रमन' था लेकिन ये फिल्म बनने के बाद भी रिलीज नहीं हो सकी. विद्या को कई बार नाकामयाबी मिली लेकिन बाद में साल 2003 में बंगाली फिल्म भालो ठेको मिली जिसके लिए उन्हें आनंदलोक पुरस्कार दिया गया.
बॉलीवुड में विद्या बालन को पहली फिल्म परिणीता मिली जिमें विधु विनोद चोपड़ा ने उन्हें 'भालो ठेको' देखकर लिया था. फिल्म सुपरहिट हुई और इसके लिए विद्या को बेस्ट फीमेल डेब्यू का फिल्मफेयर अवॉर्ड मिला. इसके बाद विद्या का करियर चल पड़ा और उन्होंने कई बेहतरीन फिल्में कीं.
विद्या बालन ने बॉलीवुड में द डर्टी पिक्चर, इश्किया, लगे रहो मुन्नाभाई, भूल भुलैया, सलाम-ए-इश्क, हे बेबी, मिशन मंगल, नो वन किल्ड जेसिका, शादी के साइड इफेक्ट्स, शेरनी, कहानी जैसी सुपरहिट फिल्मों में बतौर लीड एक्ट्रेस काम किया.
विद्या बालन ने अपने करियर की शुरुआत साल 1995 में आए एकता कपूर के डेब्यू डायरेक्शन टीवी कॉमेडी शो हम पांच से की थी. इसमें विद्या अहम किरदारों में एक थीं. इसके अलावा विद्या ने ये हैं मोहब्बतें और हंसते-खेलते जैसे शोज में भी काम किया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -