एक्सप्लोरर
Happy Ganesh Chaturthi: देश में गणेश उत्सव की धूम, पिछले साल ऐसे बॉलीवुड टाउन में हुआ था गणपति का स्वागत
![](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/bbd2373d7a38dfa0b845a07541b0cfd8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
गणेश चतुर्थी
1/7
![देशभर में गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं का जोश अलग ही दिखाई देता है. मंदिरों में भक्त विघ्नहर्ता के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं घर में प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. बॉलीवुड का भी गणेश चतुर्थी से काफी गहरा कनेक्शन है. कई फिल्मों में गणेश उत्सव को प्रमुखता से शामिल किया जाता रहा है तो वहीं तमाम बॉलीवुड सितारे अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत भी करते रहे हैं. पिछले साल किस सितारे ने कैसे गणपति का अपने घर वेलकम किया, आपको बताते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/4a337eaddcb660ad4f8b027bc3a3685c0df46.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
देशभर में गणेश चतुर्थी पर श्रद्धालुओं का जोश अलग ही दिखाई देता है. मंदिरों में भक्त विघ्नहर्ता के दर्शन कर रहे हैं तो वहीं घर में प्रतिमा की स्थापना की जा रही है. बॉलीवुड का भी गणेश चतुर्थी से काफी गहरा कनेक्शन है. कई फिल्मों में गणेश उत्सव को प्रमुखता से शामिल किया जाता रहा है तो वहीं तमाम बॉलीवुड सितारे अपने घरों में गणपति बप्पा का स्वागत भी करते रहे हैं. पिछले साल किस सितारे ने कैसे गणपति का अपने घर वेलकम किया, आपको बताते हैं.
2/7
![बॉलीवुड की खान फैमिली हर साल गणपति का भव्य स्वागत करती है और धूमधाम से विसर्जन भी किया जाता है. सलमान खान के घर गैलैक्सी अपार्टमेंट में हर साल बड़े उत्साह से ये पर्व मनाया जाता है. इस सेलिब्रेशन में पूरा परिवार हिस्सा लेता है. पिछले साल सलमान की बहन अर्पिता खान ने गणेश उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/bcca47247a16f7c1e4bd7e23392dbb70f52d3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड की खान फैमिली हर साल गणपति का भव्य स्वागत करती है और धूमधाम से विसर्जन भी किया जाता है. सलमान खान के घर गैलैक्सी अपार्टमेंट में हर साल बड़े उत्साह से ये पर्व मनाया जाता है. इस सेलिब्रेशन में पूरा परिवार हिस्सा लेता है. पिछले साल सलमान की बहन अर्पिता खान ने गणेश उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं.
3/7
![फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने घर हर साल उत्साह के साथ गणेश उत्सव का पर्व मनाती हैं. इस दौरान इको फ्रैंडली प्रतिमा की स्थापना की जाती है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/a3928b6775583d92edeb922abda40a2cf3139.jpeg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी भी अपने घर हर साल उत्साह के साथ गणेश उत्सव का पर्व मनाती हैं. इस दौरान इको फ्रैंडली प्रतिमा की स्थापना की जाती है.
4/7
![फिल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय भी काफी उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी के पर्व में हिस्सा लेते हैं. पिछले साल भी ओबेरॉय फैमिली ने गणपति का घर में स्वागत किया था. इस दौरान पूरा परिवार एकसाथ बप्पा की आराधना करता दिखाई दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/019afa689abff8a2e090923743d3e0967fa6a.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म एक्टर विवेक ओबेरॉय भी काफी उत्साह के साथ गणेश चतुर्थी के पर्व में हिस्सा लेते हैं. पिछले साल भी ओबेरॉय फैमिली ने गणपति का घर में स्वागत किया था. इस दौरान पूरा परिवार एकसाथ बप्पा की आराधना करता दिखाई दिया था.
5/7
![मशहूर फिल्म एक्टर नाना पाटेकर भी हर साल अपने घर में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. साथ ही दादर चौपाटी पर गणपति का धूमधाम से विसर्जन करने जाते हैं. पिछले साल नाना पाटेकर ने अपने हाथों से गणपति की प्रतिमा को सजाया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/5818bc5a29144726d252158d8197d9fd4abc9.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
मशहूर फिल्म एक्टर नाना पाटेकर भी हर साल अपने घर में गणपति की प्रतिमा की स्थापना करते हैं. साथ ही दादर चौपाटी पर गणपति का धूमधाम से विसर्जन करने जाते हैं. पिछले साल नाना पाटेकर ने अपने हाथों से गणपति की प्रतिमा को सजाया था.
6/7
![माधुरी दीक्षित के घर भी गणपति बप्पा का पूरी ऊर्जा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने गणेश उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हैप्पी गणेश चतुर्थी, मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/008d34defe086e0e80ada8e80636da3ff6179.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
माधुरी दीक्षित के घर भी गणपति बप्पा का पूरी ऊर्जा के साथ स्वागत किया गया. इस दौरान उन्होंने गणेश उत्सव की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर करते हुए लिखा था कि हैप्पी गणेश चतुर्थी, मेरा सबसे पसंदीदा त्योहार.
7/7
![फिल्म स्टार गोविंदा का परिवार भी गणपति की आस्था में डूबा दिखा था. हालांकि गोविंदा का परिवार सेलिब्रेशन को निजी तरीके से ही मनाता है. पिछले साल गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों यशवर्धन, टीना के साथ गणपति की भक्ति में डूबे दिखे थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/10/dacb75f7c2b607237137126ea4ebb329cb914.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिल्म स्टार गोविंदा का परिवार भी गणपति की आस्था में डूबा दिखा था. हालांकि गोविंदा का परिवार सेलिब्रेशन को निजी तरीके से ही मनाता है. पिछले साल गोविंदा अपनी पत्नी सुनीता और बच्चों यशवर्धन, टीना के साथ गणपति की भक्ति में डूबे दिखे थे.
Published at : 10 Sep 2021 12:16 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
बॉलीवुड
जनरल नॉलेज
हेल्थ
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion