Thriller Films On OTT: गैंगस्टर-थ्रिलर मूवीज के हैं शौकीन, तो आज ही ओटीटी पर देख डालें ये फिल्में
'मिलर्स क्रॉसिंग' भी एक गैंगस्टर फिल्म निषेध युग के दौरान घटित होती है जिसकी कहानी टॉम रीगन (गेब्रियल बर्न) पर बेस्ड है.ये फिल्म अपने बेहतरीन डॉयलॉग्स, खूबसूरत सिनेमैटोग्राफी और ट्विस्ट से भरी मनोरंजक कहानी के लिए जानी जाती है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App'रोड टू पर्डीशन' भी एक क्राइम-ड्रामा है जो मैक्स एलन कोलिन्स के ग्राफिक नॉवेल पर बेस्ड है. ये ओटीटी प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर स्ट्रीम हो रही है.
'सिटी ऑफ गॉड' एक ब्राजीलियाई क्राइम-ड्रामा है जो पाउलो लिंस की किताब से इंस्पायर है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे जिंदा रहने के लिए अक्सर युवाओं को गिरोह में शामिल होने के लिए मजबूर किया जाता है. ये यूट्यूब पर स्ट्रीम हो रही है.
माइकल कैन ने 'गेट कार्टर' में लंदन के एक जालिम गैंगस्टर जैक कार्टर का किरदार निभाया है जो अपने भाई की हत्या के लिए इंवेस्टिगेशन करता है. इस दौरान जब उसे शहर में फैले अपराध और भ्रष्टाचार के जाल का पता चलता है तो जिम्मेदार लोगों से बदला लेने के लिए हिंसा का इस्तेमाल करता है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर अवेलेबल है.
'डॉनी ब्रास्को' एक क्राइम-ड्रामा है जो एक सीक्रेट एफबीआई एजेंट जोसेफ डी. पिस्टन की सच्ची कहानी पर बेस्ड है. उन्होंने 1970 के दशक में न्यूयॉर्क माफिया में घुसपैठ की थी. इसमें जॉनी डेप जो पिस्टन के रूप में नजर आए हैं. ये फिल्म नेटफ्लिक्स पर देखी जा सकती है.
'द ड्रॉप' भी एक क्राइम-थ्रिलर फिल्म है जो ब्रुकलिन के तंग इलाकों पर बेस्ड है. इस फिल्म में टॉम हार्डी को बॉब सागिनोस्की के रूप में दिखाया गया है, जो एक बारटेंडर है और लोकल क्रिमिनल्स को पैसे को लूटने के लिए 'ड्रॉप' स्पॉट के रूप में इस्तेमाल किए जाने वाले बार में काम करता है. ये फिल्म प्राइम वीडियो पर मौजूद है.
प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही गैंगस्टर फिल्म 'किल द आयरिश' एक निडर आयरिश-अमेरिकी डकैत डैनी ग्रीन की सच्ची कहानी पर आधारित है. फिल्म ग्रीन की एक लेबर क्लास के बैकग्राउंड से लेकर क्लीवलैंड अंडरवर्ल्ड में एक अहम व्यक्ति बनने तक की जर्नी दिखाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -