एक्सप्लोरर
Throwback Bollywood: जब शादीशुदा महिला के प्यार में पड़ गए थे इमरान हाशमी, जानिए फिर क्या हुआ दोनों के रिश्ते का अंजाम ?
बॉलीवुड के सीरियर किसर यानि इमरान हाशमी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको लिए एक्टर की लव लाइफ से एक दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं.
![बॉलीवुड के सीरियर किसर यानि इमरान हाशमी इस वक्त अपनी अपकमिंग फिल्म ‘टाइगर 3’ को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहे हैं. ऐसे में हम आपको लिए एक्टर की लव लाइफ से एक दिलचस्प किस्सा ढूंढकर लाए हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/1bc5348abf25365ff5eeb4960fab62941697548047201276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब इमरान हाशमी को हुआ था शादीशुदा महिला से प्यार
1/7
![महेश भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से करियर शुरु करने वाले एक्टर इमरान हाशमी आज बॉलीवुड में अपनी एक दमदार पहचान रखते हैं. एक्टर को लोगों ने ना सिर्फ रोमांटिक बल्कि एक्शन रोल में भी खूब पसंद किया है. आज हम आपको इमरान की जिंदगी के उस दौरा से रूबरू करवा रहे हैं. जब वो एक शादीशुदा महिला से प्यार करने लगे थे. जानिए फिर क्या हुआ....](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/38070136893366144b44964a83b9a1c7852aa.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
महेश भट्ट की फिल्म ‘फुटपाथ’ से करियर शुरु करने वाले एक्टर इमरान हाशमी आज बॉलीवुड में अपनी एक दमदार पहचान रखते हैं. एक्टर को लोगों ने ना सिर्फ रोमांटिक बल्कि एक्शन रोल में भी खूब पसंद किया है. आज हम आपको इमरान की जिंदगी के उस दौरा से रूबरू करवा रहे हैं. जब वो एक शादीशुदा महिला से प्यार करने लगे थे. जानिए फिर क्या हुआ....
2/7
![दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है जब इमरान खान की शादी परवीन साहनी से नहीं हुई थी. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही एक इंटरव्यू में किया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975bff4ec.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ये किस्सा उस वक्त का है जब इमरान खान की शादी परवीन साहनी से नहीं हुई थी. इसका खुलासा खुद एक्टर ने ही एक इंटरव्यू में किया था.
3/7
![साल 2005 में अपने इस अफेयर के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने बताया था कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd902ef7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
साल 2005 में अपने इस अफेयर के बारे में बात करते हुए इमरान हाशमी ने बताया था कि, "हां एक बार मेरा रिश्ता एक शादीशुदा महिला के साथ रहा था. लेकिन जब मैं उनके साथ रिश्ते में आया तो मुझे इस बात का पता नहीं था कि वो शादीशुदा है.."
4/7
![एक्टर ने आगे कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefe1c0a.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्टर ने आगे कहा कि, " जब मुझे उनकी शादी के बारे में पता चला तो मैं ये समझ गया था कि इस रिश्के का कोई मतलब नहीं है, लेकिन जब आप किसी रिश्ते में होते है, तो तर्क बेकार हो जाता है.इसलिए मैंने वो रिश्ता जारी रखा.."
5/7
![इमरान ने कहा कि,](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/032b2cc936860b03048302d991c3498faecbf.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इमरान ने कहा कि, " फिर कुछ वक्त बाद मैंने खुद से पूछा कि मैं क्या कर रहा था? अगर मैं पति होता, तो उस लड़के को मार देता जिसने मेरी लेडी के साथ संबंध बनाने की कोशिश की. इन सभी विचारों ने मुझे काफी वक्त तक परेशान किया.''
6/7
![फिर इमरान हाशमी का रिश्ता उस महिला के साथ तब टूटा जब एक दिन दोनों साथ में पकड़ लिए गए. एक्टर ने बताया कि जब ऐसा हुआ तो महिला के पति और उनके बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी. लेकिन आम दोस्तों ने बीच में आकर मुद्दा सुलझा लिया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/18e2999891374a475d0687ca9f989d83a032f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
फिर इमरान हाशमी का रिश्ता उस महिला के साथ तब टूटा जब एक दिन दोनों साथ में पकड़ लिए गए. एक्टर ने बताया कि जब ऐसा हुआ तो महिला के पति और उनके बीच हाथापाई की नौबत भी आ गई थी. लेकिन आम दोस्तों ने बीच में आकर मुद्दा सुलझा लिया.
7/7
![बता दें कि इसके बाद इमरान हाशमी ने साल 2006 में परवीन साहनी से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/17/fe5df232cafa4c4e0f1a0294418e5660e4f94.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि इसके बाद इमरान हाशमी ने साल 2006 में परवीन साहनी से शादी कर ली. दोनों का एक बेटा भी है.वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर जल्द ही सलमान खान और कैटरीना कैफ के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आएंगे. फिल्म दिवाली पर रिलीज होगी.
Published at : 17 Oct 2023 06:38 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
राजस्थान
इंडिया
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शंभू भद्रएडिटोरियल इंचार्ज, हरिभूमि, हरियाणा
Opinion