Tiger 3 Box Office Collection Day 10 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर दहाड़ रही है 'टाइगर 3, Salman Khan की फिल्म ने 400 करोड़ क्लब में मारी एंट्री
सलमान खान और कैटरीना कैफ की 'टाइगर 3' देश में नहीं बल्कि विदेशों में भी जबरदस्त कमाई कर रही है. अब इस फिल्म की दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफिल्म में सलमान खान और कैटरीना कैफ के एक्शन अवतार को बहुत पसंद किया जा रहा है. वहीं, 'टाइगर 3' में विलेन बने इमरान हाशमी की एक्टिंग की भी जमकर तारीफ हो रही है.
यश राज फिल्म्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट शेयर करते हुए सलमान खान की 'टाइगर 3' की इंडिया और वर्ल्डवाइड कलेक्शन की जानकारी दी है.
मेकर्स के अनुसार 'टाइगर 3' ने दुनियाभर में 10 दिनों में 400.50 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है. वहीं, भारत में इसका टोटल कलेक्शन 244.80 करोड़ रुपये हो गया है.
ट्रेड पंडितों का मानना है कि बहुत जल्द सलमान खान और कैटरीना कैफ की फिल्म 'टाइगर 3' भारत में 250 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर जाएगी.
मालूम हो कि 'टाइगर 3' स्पाई यूनिवर्स की पांचवी फिल्म है. इससे पहले इस फ्रेंचाइजी पर चार फिल्में बन चुकी हैं जिसमें 'एक था टाइगर', 'टाइगर जिंदा है', 'वॉर' और 'पठान' शामिल हैं.
सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' में शाहरुख खान के साथ-साथ ऋतिक रोशन ने भी कैमियो किया है. दोनों सितारे 'पठान' और 'वॉर' वाले रोल में नजर आते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -