Tiger 3 Box Office Collection Day 4 Worldwide: बॉक्स ऑफिस पर जारी है 'टाइगर 3' की छप्परफाड़ कमाई, जानें दुनियाभर में सलमान खान की फिल्म ने बटोरे कितने करोड़?
'टाइगर 3' ने दिवाली के दिन यानी 12 नवंबर को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. शुरू से ही फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त पकड़ बनाई है और हर दिन 'टाइगर 3' की कमाई में इजाफा हो रहा है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appदेश में नहीं बल्कि विदेशों में भी ये फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. अब इसकी दुनियाभर में कमाई का आंकड़ा सामने आ गया है. सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, सलमान खान की 'टाइगर 3' चार दिनों में दुनियाभर में 270 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है.
इससे पहले तीन दिन में 'टाइगर 3' की दुनियाभर में 240 करोड़ रुपये कमाई हुई थी. ऐसा माना जा रहा है एक से दो दिनों के अंदर सलमान खान की फिल्म का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 300 करोड़ रुपये हो जाएगा.
भारत में 'टाइगर 3' का खाता 43 करोड़ रुपये से खुला था और इसने अभी तक घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 165 करोड़ रुपये का बिजनेस कर लिया है. ये कमाई सिर्फ हिंदी वर्जन की है.
तमिल और तेलुगु वर्जन में सलमान खान की फिल्म 'टाइगर 3' ने चार दिनों में 4.75 करोड़ रुपये का बिजनेस किया है. मालूम हो कि 'टाइगर 3' इस साल की तीसरी फिल्म है, जिसने सिर्फ दो दिन में 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है. पहले नंबर पर 'पठान' और 'जवान' है.
'टाइगर 3' स्पाई यूनिवर्स की पांचवीं फिल्म है, जिसमें इमराम हाशमी ने विलेन आतिश का रोल किया है. उनकी एक्टिंग की जमकर चर्चा हो रही है. फिल्म में ऋतिक रोशन और शाहरुख खान का कैमियो भी है, जो ऑडियंस को बहुत पसंद आ रहा है.
बता दें कि 'टाइगर 3' से पहले इस फ्रेंचाइजी की 'एक था टाइगर' और 'टाइगर जिंदा है' में सलमान खान और कैटरीना कैफ साथ काम कर चुके हैं. दोनों फिल्में बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थीं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -