एक्सप्लोरर
Tiger 3: अक्षय कुमार को मात देकर सलमान खान ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, ‘टाइगर 3’ बनी एक्टर की 17वीं 100 करोड़ी फिल्म
Tiger 3 की सफलता के बाद सलमान खान की खुशी सातवें आसमान पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के साथ एक्टर ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जानिए क्या है वो रिकॉर्ड......
![Tiger 3 की सफलता के बाद सलमान खान की खुशी सातवें आसमान पर है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस फिल्म के साथ एक्टर ने एक नया रिकॉर्ड कायम कर दिया है. जानिए क्या है वो रिकॉर्ड......](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/f1c76735a77fbbc48f3b5ced865b62a41700139213991276_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
सलमान खान की इन फिल्मों ने कमाए 100 करोड़
1/6
![बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दो दिन में ही ‘टाइगर 3’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं चार दिनों में फिल्म ने 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. लेकिन इस ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ सलमान ने इस फिल्म के जरिए एक नया इतिहास रचा है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975ba7dfe.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान इन दिनों अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'टाइगर 3' को लेकर चर्चा में है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. दो दिन में ही ‘टाइगर 3’ ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया था. वहीं चार दिनों में फिल्म ने 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली. लेकिन इस ब्लॉकबस्टर कमाई के साथ सलमान ने इस फिल्म के जरिए एक नया इतिहास रचा है.
2/6
![दरअसल सलमान खान की ‘टाइगर 3’ उनके करियर की 17वीं ऐसी फिल्म बन गई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि सलमान इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी 17 फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd949717.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल सलमान खान की ‘टाइगर 3’ उनके करियर की 17वीं ऐसी फिल्म बन गई है. जिसने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. बता दें कि सलमान इंडस्ट्री में इकलौते ऐसे एक्टर हैं जिनकी 17 फिल्मों ने 100 करोड़ की कमाई की है.
3/6
![‘टाइगर 3’ से पहले सलमान खान की फिल्म दबंग- 138.88 करोड़, रेडी- 119.78 करोड़, बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़, एक था टाइगर- 198.78 करोड़, दबंग 2- 155 करोड़, जय हो-116 करोड़, किक- 231.85 करोड़, बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़, प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़, सुल्तान- 300.45 करोड़, ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़ कमाए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fefcab76.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘टाइगर 3’ से पहले सलमान खान की फिल्म दबंग- 138.88 करोड़, रेडी- 119.78 करोड़, बॉडीगार्ड- 148.86 करोड़, एक था टाइगर- 198.78 करोड़, दबंग 2- 155 करोड़, जय हो-116 करोड़, किक- 231.85 करोड़, बजरंगी भाईजान - 320.34 करोड़, प्रेम रतन धन पायो- 210.16 करोड़, सुल्तान- 300.45 करोड़, ट्यूबलाइट- 119.26 करोड़ कमाए थे.
4/6
![इनके अलावा टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़, रेस 3- 166.40 करोड़, भारत- 211.07 करोड़, दबंग 3- 146.40 करोड़, किसी का भाई किसी की जान- 110.53 करोड़ और टाइगर 3 ने चार दिनों में 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/032b2cc936860b03048302d991c3498fcf0ce.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
इनके अलावा टाइगर जिंदा है- 339.16 करोड़, रेस 3- 166.40 करोड़, भारत- 211.07 करोड़, दबंग 3- 146.40 करोड़, किसी का भाई किसी की जान- 110.53 करोड़ और टाइगर 3 ने चार दिनों में 169.50 करोड़ रुपए की कमाई कर ली है.
5/6
![बता दें कि 100 करोड़ी कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्टर अक्षय कुमार का नाम शामिल है. अक्षय की अभी तक 16 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/b2c880d4c7e06ec318a2158a534e17f5b54a6.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
बता दें कि 100 करोड़ी कमाने वाली फिल्मों की लिस्ट में दूसरे नंबर पर एक्टर अक्षय कुमार का नाम शामिल है. अक्षय की अभी तक 16 फिल्में ऐसी हैं, जिन्होंने बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ का आंकड़ा पार किया है.
6/6
![वहीं बात करें ‘टाइगर 3’ की तो इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर धांसू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी भी दमदार किरदार में है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/11/16/62bf1edb36141f114521ec4bb417557990fd7.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वहीं बात करें ‘टाइगर 3’ की तो इस फिल्म में दर्शकों को एक बार फिर सलमान खान और कैटरीना कैफ एक बार फिर धांसू एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं. फिल्म में इमरान हाशमी भी दमदार किरदार में है.
Published at : 16 Nov 2023 06:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
बिहार
विश्व
आईपीएल
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)