एक्सप्लोरर
Bollywood Kissa: जब कैटरीना कैफ ने अक्षय कुमार को जड़ दिया था जोरदार थप्पड़, जानिए क्यों आग बबूला हुई थीं ग्लैमर गर्ल ?
Katrina Kaif ने बॉलीवुड में फिल्म दर फिल्म खुद को निखारा है. अब ना सिर्फ फैंस उनकी अदा पर फिदा है बल्कि उनकी एक्टिंग की भी तारीफ होती है. आज हम उनका दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. नीचे डालिए एक नजर...
![Katrina Kaif ने बॉलीवुड में फिल्म दर फिल्म खुद को निखारा है. अब ना सिर्फ फैंस उनकी अदा पर फिदा है बल्कि उनकी एक्टिंग की भी तारीफ होती है. आज हम उनका दिलचस्प किस्सा बता रहे हैं. नीचे डालिए एक नजर...](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/94e509f2b1a672bb4a14f27a2ea17b031689093440214276_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
जब कैटरीना ने मारा अक्षय कुमार को थप्पड़
1/6
![कैटरीना कैफ ने अपने अभी तक के करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ की है. इस जोड़ी की बात करें तो दोंनो ना सिर्फ हिट फिल्म्स दी हैं बल्कि दोनों की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री को दर्शक भी अच्छा खासा पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार कैटरीना ने सुपरस्टार अक्षय कुमार को थप्पड़ जड़ दिया था.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/c00fa0b015617b06fcbe98b4a32185e4c5e26.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
कैटरीना कैफ ने अपने अभी तक के करियर में सबसे ज्यादा फिल्में अक्षय कुमार के साथ की है. इस जोड़ी की बात करें तो दोंनो ना सिर्फ हिट फिल्म्स दी हैं बल्कि दोनों की ऑन स्क्रीन कैमेस्ट्री को दर्शक भी अच्छा खासा पसंद करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं एक बार कैटरीना ने सुपरस्टार अक्षय कुमार को थप्पड़ जड़ दिया था.
2/6
![दरअसल ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों को खूब लुभाया. एक कार्यक्रम के दौरान कैटरीना ने इस फिल्म के दौरान हुए इस किस्से का जिक्र किया. कैटरीना को अक्षय को शूटिंग के दौरान थप्पड़ मारने का शॉट देना था. इसे लेकर कैटरीना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/799bad5a3b514f096e69bbc4a7896cd9e6c77.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
दरअसल ‘सूर्यवंशी’ फिल्म में अक्षय और कैटरीना की जोड़ी ने दर्शकों को खूब लुभाया. एक कार्यक्रम के दौरान कैटरीना ने इस फिल्म के दौरान हुए इस किस्से का जिक्र किया. कैटरीना को अक्षय को शूटिंग के दौरान थप्पड़ मारने का शॉट देना था. इसे लेकर कैटरीना ने अपना एक्सपीरियंस शेयर किया.
3/6
![रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के एक सीन की शूटिंग का वाकया याद करते हुए कैटरीना ने कहा कि, “ रोहित शेट्टी के साथ काम करना एक्साइटिंग होता है और अक्षय फिल्म में हो तो ये और ज्यादा मजेदार हो जाता है.”](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/d0096ec6c83575373e3a21d129ff8fef97bb2.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
रोहित शेट्टी की फिल्म ‘सूर्यवंशी’ के एक सीन की शूटिंग का वाकया याद करते हुए कैटरीना ने कहा कि, “ रोहित शेट्टी के साथ काम करना एक्साइटिंग होता है और अक्षय फिल्म में हो तो ये और ज्यादा मजेदार हो जाता है.”
4/6
![एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “ मुझे आज भी याद है जब अक्षय को थप्पड़ मारने वाले सीन में मैं झिझक रही थी. क्योंकि ये बेहद रियल लग रहा था. उस वक्त मुझे अक्षय के साथ की गई पहली फिल्म ‘वेलकम’ की शूटिंग याद आ गई थी. हालांकि मैंने किसी तरह से ये सीन पूरा कर लिया..’’](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/156005c5baf40ff51a327f1c34f2975b3aaf0.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि, “ मुझे आज भी याद है जब अक्षय को थप्पड़ मारने वाले सीन में मैं झिझक रही थी. क्योंकि ये बेहद रियल लग रहा था. उस वक्त मुझे अक्षय के साथ की गई पहली फिल्म ‘वेलकम’ की शूटिंग याद आ गई थी. हालांकि मैंने किसी तरह से ये सीन पूरा कर लिया..’’
5/6
![अक्षय और कैटरीना की जोड़ी से सजी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने करीब दो सौ करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. इसके अलावा खिलाड़ी कुमार और कटरीना की जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग और नमस्ते लंदन जैसी हिट फिल्में भी दी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/032b2cc936860b03048302d991c3498f4802e.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अक्षय और कैटरीना की जोड़ी से सजी फिल्म ‘सूर्यवंशी’ ने करीब दो सौ करोड़ रुपये की बंपर कमाई की थी. इसके अलावा खिलाड़ी कुमार और कटरीना की जोड़ी ने वेलकम, सिंह इज किंग और नमस्ते लंदन जैसी हिट फिल्में भी दी हैं.
6/6
![वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. वहीं अक्षय कुमार OMG 2 में दिखाई देंगे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/07/11/18e2999891374a475d0687ca9f989d831f970.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
वर्कफ्रंट की बात करें तो कैटरीना कैफ बहुत जल्द सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं. वहीं अक्षय कुमार OMG 2 में दिखाई देंगे.
Published at : 12 Jul 2023 07:24 AM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)
शिवाजी सरकार
Opinion