एक्सप्लोरर
Tiger 3 Box Office Collection Day 4: ‘टाइगर 3’, ‘पठान’, ‘जवान’ या ‘गदर 2’, जानिए पहले चार दिनों की कमाई में कौन सी फिल्म बनी बॉक्स ऑफिस की विनर ?
Salman Khan की फिल्म Tiger 3 ने चौथे दिन 22 करोड़ रुपए कमाए. जिसके बाद फिल्म का टोटल कलेक्शन 169.50 हो गया. ऐसे में चलिए देखते हैं कि जवान, गदर 2 और पठान ने पहले चार दिनों में कितनी कमाई की थी.

जानिए इन फिल्मों के पहले चार दिनों की कमाई
1/6

सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को दिवाली के दिन रिलीज हुई थी. फिल्म ने महज दो दिनों में ही 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर बॉक्स ऑफिस पर अपना झंडा गाड़ दिया था. हालांकि तीन दिनों के मुकाबले रिलीज के चौथे दिन फिल्म के कलेक्शन में काफी कमी देखने को मिली थी. फिल्म ने सिर्फ 22 करोड़ रुपए की कमाई की है.
2/6

बात करें टोटल कलेक्शन की तो चार दिनों में ही ‘टाइगर 3’ ने 169.50 करोड़ रुपए की कमाई की है. बता दें कि फिल्म ने पहले दिन 44.5 करोड़, दूसरे दिन 59 करोड़ और तीसरे दिन 44 करोड़ का कलेक्शन किया था.
3/6

अब बात करते हैं बॉलीवुड के किंग कहे जाने वाले शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ की जो 2023 की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म रही है. इस फिल्म ने पहले चार दिनों में 220 करोड़ रुपए की कमाई की थी.
4/6

वहीं दूसरा दिन इसके कलेक्शन का बेस्ट दिन रहा था. फिल्म ने 70.5 करोड़ का शानदार कलेक्शन किया था.
5/6

इसके बाद सनी देओल की ‘गदर 2’ ने भी रिलीज के बाद बॉक्स ऑफिस पर खूब धमाल मचाया था. फिल्म ने चार दिनों में 173.58 का कलेक्शन किया था. तीसरे दिन इसकी कमाई का सबसे अच्छा दिन रहा था. फिल्म ने 51.7 करोड़ कमाए थे.
6/6

इस लिस्ट में शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ का भी नाम शामिल है. फिल्म पहले चार दिनों में 341.8 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं पहले दिन ही SRK की फिल्म ने 89.5 करोड़ रुपए की कमाई की थी. फिल्म ने चौथे दिन सबसे ज्यादा 95.8 करोड़ का कलेक्शन किया था.
Published at : 16 Nov 2023 03:24 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
बॉलीवुड
Advertisement
