Disha Patani की सिजलिंग तस्वीर को देख कृष्णा श्रॉफ ने दिया ये रिएक्शन, यूजर बोले- बहन के अकाउंट से Tiger Shroff कर रहे कमेंट...
इसी को जारी रखते हुए, दिशी पाटनी ने मंगलवार को फिर से अपने सोशल मीडिया पर एक तस्वीर साझा की जिसमें उन्होंने काले रंग की बिकिनी और बाथरोब पहना हुआ है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appफैंस को दिशा पाटनी के ये तस्वीर लाजवाब लगी और उन्होंने इस पर जमकर कमेंट किए.
लेकिन, जिस चीज ने नेटिजन्स का ध्यान खींचा वह टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा श्रॉफ की दिशा की तस्वीर पर की गई कमेंट है.
दिशा ने मिरर सेल्फी शेयर की, जिसमें वह एक जकूजी के पास खड़ी और पूरी तरह से भरी हुई मिठाई का एक टुकड़ा पकड़े हुए देखी जा सकती हैं.
संतुलित आहार में काबोर्हाइड्रेट के महत्व पर जोर देते हुए, अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, अपने कार्ब्स खाओ. कृष्णा ने टिप्पणी अनुभाग में ले लिया और लिखा, यस मैम.
इसके बाग नेटिजन्स का फील्ड डे हो रहा है. एक यूजर ने लिखा, ये पक्का टाइगर भाई हैं, कृष्णा की आईडी से. एक अन्य ने कृष्णा से दिशा को अपनी भाभी, भाभी बोलिए.
गौरतलब है कुछ समय पहले तक टाइगर और दिशा के डेटिंग की अफवाह थी, हालांकि, उनमें से किसी ने भी इसे आधिकारिक नहीं बनाया या सार्वजनिक मंच पर अपने समीकरण के बारे में बात नहीं की. इस साल अगस्त में, यह भी अनुमान लगाया गया था कि दोनों का ब्रेकअप हो गया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -