एक्सप्लोरर
बॉलीवुड की इन रोमांटिक फिल्मों को देख दिल में ‘कुछ कुछ होता है’, आज भी कायम है इन मूवीज का जादू
Top Indian Romantic Movies: ओटीटी के जमाने में पुरानी रोमांटिक फिल्मों का जिक्र हैरान कर देता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.
![Top Indian Romantic Movies: ओटीटी के जमाने में पुरानी रोमांटिक फिल्मों का जिक्र हैरान कर देता है. आज हम आपको कुछ ऐसी ही बेहतरीन रोमांटिक फिल्मों के बारे में बताने जा रहे हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/595d3b16dc80a7d093513c441b9b234f17247585476691014_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
Top Indian Romantic Movies: प्यार एक ऐसा शब्द है जो आपको खूबसूरत एहसास से भर देता है. आपको हर पल अपने पार्टनर की याद आती है और उनके करीब रहने का मन करता है. बॉलीवुड में इस प्यार को बहुत ही खूबसूरत तरीके से दिखाया गया है और खासतौर से तो लोगों को प्यार करना शाहरुख खान ने सिखाया है. उनकी रोमांटिक फिल्मों के तो क्या कहने. मोहब्बत में अपने चाहने वाले को देखते ही दिल में हलचल होने लगना, बैकग्राउंड में वाइलिन बजने लगना और दुपट्टा हवा में उड़ने लगना. हालांकि इनमें से ज्यादातर बातें आपको 90 के दशक की फिल्मों में देखने को मिली होंगी, लेकिन प्यार की परिभाषा आज भी वही है. तो चलिए आज आपको कुछ रोमांटिक फिल्मों की फिर से याद दिलाते हैं.
1/10
![‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में राज और सिमरन की प्यारी सी जोड़ी की कहानी दिखाई गई है. इसे बेस्ट लव स्टोरी वाली फिल्म कहा जाता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/62bf1edb36141f114521ec4bb41755791f34c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ शाहरुख खान की सबसे रोमांटिक फिल्मों में से एक है. इस फिल्म में राज और सिमरन की प्यारी सी जोड़ी की कहानी दिखाई गई है. इसे बेस्ट लव स्टोरी वाली फिल्म कहा जाता है.
2/10
![‘दिल तो पागल है’ भी बॉलीवुड की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा वाली फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर नजर आए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो रोल भी है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/8df7b73a7820f4aef47864f2a6c5fccfe6308.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘दिल तो पागल है’ भी बॉलीवुड की रोमांटिक म्यूजिकल ड्रामा वाली फिल्म है. इस फिल्म में शाहरुख खान, माधुरी दीक्षित और करिश्मा कपूर नजर आए हैं. फिल्म में अक्षय कुमार का कैमियो रोल भी है.
3/10
![‘कुछ कुछ होता है’ भी मोस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल और रानी मुखर्जी भी बेहतरीन किरदार में दिखे थे. फिल्म की कहानी कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों पर आधारित है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/9414a8f5b810972c3c9a0e2860c075323db13.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘कुछ कुछ होता है’ भी मोस्ट रोमांटिक फिल्मों की लिस्ट में शामिल है. फिल्म में शाहरुख खान के साथ काजोल और रानी मुखर्जी भी बेहतरीन किरदार में दिखे थे. फिल्म की कहानी कॉलेज में पढ़ने वाले तीन दोस्तों पर आधारित है.
4/10
![अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ में प्रियंका चोपड़ा, इलियाना डिक्रूज और रणबीर कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में रणबीर कपूर गूंगे बहरे इंसान की भूमिका में हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/edab7ba7e203cd7576d1200465194ea8b973f.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
अनुराग बसु की फिल्म ‘बर्फी’ में प्रियंका चोपड़ा, इलियाना डिक्रूज और रणबीर कपूर ने अहम भूमिकाएं निभाई हैं. फिल्म में रणबीर कपूर गूंगे बहरे इंसान की भूमिका में हैं.
5/10
![‘दिल बेचारा’ सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में संजना सांघी सुशांत के अपोजिट किरदार में नजर आई हैं. यह फिल्म संजना सांघी की बतौर लीड डेब्यू फिल्म थी.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/db3a17f7bcac837ecc1fe2bc630a547399f91.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘दिल बेचारा’ सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म है. इस फिल्म में संजना सांघी सुशांत के अपोजिट किरदार में नजर आई हैं. यह फिल्म संजना सांघी की बतौर लीड डेब्यू फिल्म थी.
6/10
![शाहरुख खान की ‘वीर जारा’ एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है. इसमें प्रीति जिंटा के साथ-साथ रानी मुखर्जी भी अहम किरदार में दिखी हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आपको इसे बार-बार देखने का मन करेगा.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/85b6f89b41cae26786ac72365fff771b24455.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहरुख खान की ‘वीर जारा’ एक बेहद खूबसूरत रोमांटिक फिल्म है. इसमें प्रीति जिंटा के साथ-साथ रानी मुखर्जी भी अहम किरदार में दिखी हैं. इस फिल्म को देखने के बाद आपको इसे बार-बार देखने का मन करेगा.
7/10
![‘रहना है तेरे दिल में’ आर माधवन और दीया मिर्जा की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक है. यह फिल्म लोकप्रिय तमिल फिल्म 'मिन्नेल' की रीमेक बताई जाती है. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/64b8299d1597b8a5c7b9cb9c88642f6ce26b8.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
‘रहना है तेरे दिल में’ आर माधवन और दीया मिर्जा की मोस्ट रोमांटिक फिल्मों में से एक है. यह फिल्म लोकप्रिय तमिल फिल्म 'मिन्नेल' की रीमेक बताई जाती है. फिल्म में सैफ अली खान भी हैं.
8/10
![एक और बेहतरीन कहानी है ‘द लंचबॉक्स’. इस फिल्म में इरफान खान ने एक 55-60 साल के क्लर्क का रोल निभाया है. जिसके खाने का डिब्बा किसी दूसरी महिला के पति से बदल जाता है और यहां से प्यार का सिलसिला चलता है.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/a269962fe1424e1ca3e68c328b9fed619358c.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
एक और बेहतरीन कहानी है ‘द लंचबॉक्स’. इस फिल्म में इरफान खान ने एक 55-60 साल के क्लर्क का रोल निभाया है. जिसके खाने का डिब्बा किसी दूसरी महिला के पति से बदल जाता है और यहां से प्यार का सिलसिला चलता है.
9/10
![शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी काफी मशहूर हुए थे.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/e89666feb714ab9c3946f28f00c5d8c49cc98.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
शाहिद कपूर और करीना कपूर की फिल्म ‘जब वी मेट’ को भी काफी पसंद किया गया है. इस फिल्म की कहानी के साथ-साथ गाने भी काफी मशहूर हुए थे.
10/10
![संजय दत्त सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म है ‘साजन’. यह एक लव ट्रायंगल पर आधारित है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने आज भी सुने जाते हैं.](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/08/27/ca538c343179bf0fbdfab6cd10469afda13bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=720)
संजय दत्त सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म है ‘साजन’. यह एक लव ट्रायंगल पर आधारित है. फिल्म की कहानी के साथ-साथ इसके गाने आज भी सुने जाते हैं.
Published at : 27 Aug 2024 05:48 PM (IST)
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
बॉलीवुड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
Advertisement
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)