Most Profitable Films of 2024: इस लिस्ट ने खोल दी बॉलीवुड की पोल, सिर्फ 2 हिंदी फिल्में बना पाईं अपनी जगह
हम आपके लिए साल 2024 की उन 10 फिल्मों की लिस्ट निकालकर लाए हैं जिनका प्रॉफिट परसेंटेज सबसे ज्यादा है. इस लिस्ट में बॉलीवुड और साउथ की कई फिल्में हैं. वैसे इस लिस्ट में 8 साउथ की और हिंदी की सिर्फ दो ही फिल्में अपनी जगह बना पाई हैं. ये आंकड़े कोईमोई के मुताबिक हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appइस लिस्ट में बॉलीवुड फिल्म स्त्री 2 पहले नंबर पर है जिसने 945.83% का मुनाफा कमाया है.
दूसरे नंबर पर मलयालम फिल्म प्रेमलु है, जिसने 745.5% प्रतिशत का मुनाफा कमाया है.
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर तमिल फिल्म लब्बर पंधु है जिसने 652% का मुनाफा कमाया है. चौथे नंबर पर मलयालम फिल्म मंजुम्मल बॉयज है जिसने 610% का मुनाफा कमाया है. पांचवें नंबर पर भी मलयालम की ही किष्किंधा कांडम है जिसने बजट का 493.5% मुनाफा कमाया है.
तमिल सिनेमा की वाजहाई ने 482.5% मुनाफे के साथ लिस्ट में छठवीं जगह हासिल की है. तो वहीं मलयालम की वाझा ने 369.2% मुनाफा बटोरकर सातवें नंबर पर अपनी जगह पक्की की है. आठवें नंबर पर फिलहाल सिनेमाहॉल में टिकी हुई तेलुगु फिल्म पुष्पा 2 है, जिसने अभी तक 299.10% का मुनाफा बटोर लिया है.
नौवें नंबर पर बॉलीवुड की फिल्म मुंज्या है जिसने 260% का मुनाफा कमाया है. बता दें कि इस लिस्ट में जगह बनाने वाली ये दूसरी बॉलीवुड फिल्म है.
इस लिस्ट में 10वें नंबर पर विजय सेतुपति की तमिल फिल्म महाराजा है, जिसने 256.5% का मुनाफा कमाया है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -