नवरात्रि में खूब सुनाई देते हैं बॉलीवुड फिल्मों में देवी मां पर बने ये 5 गाने
देवी भक्ति को समर्पित ऐसा ही एक गाना है - ‘तूने मुझे बुलाया शेरोंवाली’ यह गाना ना जाने कितनी बार हमारे कानों में भक्ति की मिठास घोल चुका है. यह गाना फिल्म 1980 में रिलीज हुई फिल्म ‘आशा’ का है जिसमें जीतेन्द्र नज़र आते हैं. इस गाने को मोहम्मद रफ़ी और नरेन्द्र चंचल ने अपनी करिश्माई आवाज़ से सजाया है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appभक्ति से ओत-प्रोत गानों की फेहरिस्त में दूसरा गाना है - ‘चलो बुलावा आया है माता ने बुलाया है’. यह 1983 में आई फिल्म ‘अवतार’ का गीत है जिसे राजेश खन्ना और शबाना आज़मी पर फिल्माया गया है. इस गाने को नरेन्द्र चंचल, आशा भोंसले और महेंद्र कपूर ने अपनी आवाज़ दी है.
बात यदि भक्ति से जुड़े गीतों की हो और फिल्म 'क्रांति' का जिक्र ना हो ऐसा संभव नहीं है. फिल्म 'क्रांति' में दिखाया गया देवी भक्ति पर आधारित गीत ‘दुर्गा है मेरी मां, अम्बे है मेरी मां’ आज भी लोगों के बीच खासा पॉपुलर है. यह गीत महेंद्र कपूर और मीनू पुरुषोत्तम ने गाया था.
बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की बहुचर्चित फिल्म ‘मर्द’ में भी देवी भक्ति से जुड़ा एक गीत था. यह गाना इतना पॉपुलर है कि आज भी कई झांकियों में आपको सुनने को मिल जाएगा. गाने के बोल थे - ‘मां शेरोंवाली, ओ मां शेरोंवाली’ इस गीत को अमिताभ बच्चन पर फिल्माया गया था और इसके गायक थे शब्बीर कुमार.
बहुचर्चित टीवी सीरियल रामायण में राम का किरदार निभा चुके अरुण गोविल की फिल्म ‘जय मां दुर्गा’ में भी देवी दुर्गा को समर्पित गीत गाए गए थे. फिल्म के गीतों को कुमार सानू, अनुराधा पौडवाल, सुरेश वाडकर, जॉली मुखर्जी, श्रीकांतो आचार्य और श्रीराधा बंधोपाध्याय ने अपनी आवाज़ दी थी.
शक्तिपर्व नवरात्रि का त्यौहार शुरू हो चुका है. नवरात्रि में देवी भक्ति का भाव जगाने का काम बॉलीवुड के कुछ सदाबहार गाने अक्सर करते हैं. देवी आराधना को समर्पित यह गाने सालों से गाए और सुने जा रहे हैं, ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि यह गाने समय के साथ अमर हो गए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -