डेब्यू फिल्म रही थी सुपरफ्लॉप, फिर 600 करोड़ी फिल्म ने इस हसीना को बना दिया सुपरस्टार, अब वसूल रही डबल फीस
हम जिस एक्ट्रेस की बात कर रहे हैं वो कोई और नहीं तृप्ति डिमरी हैं. तृप्ति आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं. कई फ्लॉप देने के बाद एक ब्लॉकबस्टर फिल्म की बदौलत एक्ट्रेस आज स्टारडम का स्वाद चख रही हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appबता दें कि तृप्ति ने साल 2017 में फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री की थी लेकिन रणबीर कपूर की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'एनिमल' में छोटा से रोल ने ही एक्ट्रेस की तकदीर बदल दी और आज वे बॉलीवुड की टॉप एक्ट्रेस बन गई हैं.
‘एनिमल’ के बाद 'नेशनल क्रश' बन चुकी तृप्ति डिमरी का जन्म 1994 में उत्तराखंड के गढ़वाल में हुआ था. उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 2017 की फिल्म 'पोस्टर बॉयज़' से की थी. इस फिल्म में तृप्ति ने सनी देओल, बॉबी देओल और श्रेयस तलपड़े के साथ स्क्रीन शेयर की थी. इसके बाद उन्होंने 2018 में 'लैला मजनू' में लीड रोल निभाया और दिवंगत सुपरस्टार श्रीदेवी की 'मॉम' में एक छोटी सी भूमिका भी की थी.
'बुलबुल' और 'काला' में अभिनय करने के बाद तृप्ति डिमरी को थोड़ी पहचान मिली थी. हालांकि साल, 2023 में आई रणबीर कपूर की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म 'एनिमल' तृप्ति डिमरी के करियर के लिए मील का पत्थर साबित हुई और उन्हें इंडस्ट्री में पहचान मिल गई.
'एनिमल' की सफलता के बाद तृप्ति डिमरी के पास नई फिल्मों के ऑफर की बाढ़ आ गई है. करण जौहर ने हाल ने में अनाउंस किया है कि तृप्ति डिमरी अब 'धड़क 2' में काम करेंगीं. ओरिजनल फिल्म में जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर ने लीड रोल प्ले किया था. वहीं 'धड़क 2' में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुवेर्दी मुख्य भूमिका में होंगे और यह 22 नवंबर को रिलीज होगी.
'धड़क 2' के अलावा, 'एनिमल' के बाद मिली पॉपुलैरिटी की बदौलत तृप्ति डिमरी के पास 4 अन्य फिल्में हैं, जिनमें एमी विर्क और विक्की कौशल के साथ 'बैड न्यूज', कार्तिक आर्यन के साथ 'भूल भुलैया 3', राजकुमार राव के साथ 'विकी विद्या' 'का वो वाला वीडियो' और कार्तिक आर्यन के साथ 'आशिकी 3' शामिल हैं.
तृप्ति डिमरी को फिल्मों के खूब ऑफर मिल रहे हैं इसी के साथ एक्ट्रेस ने अपनी फीस भी बढ़ा दी है और अब वह अपने अपीयरेंस के लिए दोगुनी रकम लेती हैं.
रिपोर्ट्स के मुताबिक तृप्ति ने 'एनिमल' में अपने किरदार के लिए 40 लाख रुपये चार्ज किए थे, लेकिन अब उनकी फीस दोगुनी होकर 80 लाख रुपये हो गई है.
बता दें कि तृप्ति डिमरी की एस्टिमेटेड नेटवर्थ 20-30 करोड़ रुपये के बीच बताई जाती है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -