Shraddha Kapoor का ड्रीम हाउस है बेहद कॉम्फी, पेंटिंग्स और प्लांट्स से किया गया है डेकोरेट, देखें Inside तस्वीरें
श्रद्धा कपूर जब शूटिंग नहीं करती हैं तो उन्हें अपने घर पर टाइम बिताना काफी अच्छा लगता है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रद्धा के घर में वूडन दरवाजे हैं. लिविंग रूम में एक्ट्रेस अक्सर चाय के कप के साथ अपनी तस्वीरें क्लिक करती हैं.
हाइराइज बिल्डिंग्स के ज्यादातर अपार्टमेंट की तरह एक्ट्रेस के मुंबई वाले घर में भी सेफ्टी के लिए ग्रिल पैनल वाली बालकनी है.
श्रद्धा ने बालकनी में गमले में प्लांट्स भी लगाए हे. छोटे बटरफ्लाई पॉट्स और रंग-बिरंगे लटकन इसे बोहो वाइब देते हैं।
श्रद्धा के घर के लिविंग रूम में बड़ा सा टीवी भी लगा है और फैन भी व्हाइट कलर के ही हैं.
घर के अंदर कई कलरफुल पेंटिंग्स दीवारों पर लगाई गई हैं.
एक क्रीम सोफे को हॉल के सेंटर में रखा गया है. यहां अक्सर श्रद्धा अपने पैट के साथ एंजॉय करती नजर आती हैं.
दूसरे सेलिब्रिटी घरों के उल्ट श्रद्धा के ड्रीम हाउस में लैविश इंटिरियल नहीं लेकिन कंफर्टेबल का खास ख्याल रखा गया है.
श्रद्धा कपूर की फैमिली सभी फंक्शन घर पर साथ सेलिब्रेट करते हैं.
श्रद्धा ने अपने बेडरूम को भी ज्यादा डेकोरेशन से दूर काफी कॉजी और कंफर्टेबल रखा है.
पूजा के लिए भी घर में एक खास जगह रखी गई है जहां त्योहारों पर एक्ट्रेस परिवार के साथ पूजा करती हैं.
श्रद्धा कपूर वेटरन एक्टर शक्ति कपूर और शिवांगी कोल्हापुरे की बेटी हैं और उनका एक भाई सिद्धांत कपूर है. वह एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की भतीजी हैं. फिलहाल श्रद्धा अपनी अपकमिंग फिल्म तू झूठी मैं मक्कार को लेकर काफी एक्साइटेड हैं. इस फिल्म में वे पहली बार रणबीर कपूर के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -