Richest Female Singers: श्रेया घोषाल से लेकर नेहा कक्कड़ तक, जानिए- कौन हैं भारत की सबसे अमीर सिंगर्स
गुलशन कुमार की बेटी और टी-सीरीज की मालकिन तुलसी कुमार भी संगीत के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं. साथ ही तुलसी बॉलीवुड की सबसे महंगी सिंगर भी हैं. वो एक सॉन्ग के 7 से 8 लाख रुपए चार्ज करती हैं. तुलसी इसके साथ ही बॉलीवुड की सबसे अमीर सिंगर का तमगा भी अपने पास रखती हैं. उनकी नेटवर्थ 200 करोड़ रुपए है और वो सिंगिंग के साथ अपने अलग-अलग बिजनेस पर भी फोकस करती हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appश्रेया घोषाल भारतीय संगीत के इतिहास में सबसे बड़ी फिमेल सिंगर्स में से एक हैं. अपने करियर में उन्होंने कई बेहतरीन गीत बॉलीवुड के नाम किए हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो श्रेया एक सॉन्ग को गाने के 25-27 लाख रुपए लेती हैं. वहीं श्रेया की कुल संपत्ति के बारे में बात करें तो रिपोर्टस के अनुसार, उनकी संपत्ति 185 करोड़ रुपए है.
सुनिधि चौहान ने 13 साल की उम्र में अपना सिंगिंग करियर शुरू कर दिया था. जिसके बाद सुनिधि ने कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा. अब सुनिधि एक सॉन्ग को गाने के 12 से 16 लाख रुपए चार्ज करती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ रुपए है.
नेहा कक्कड़ ने जगराते में माता के भजन गाकर अपने करियर की शुरुआत की थी. अब नेहा सिंगिंग के क्षेत्र में जाना माना नाम हैं. नेहा एक सॉन्ग को गाने के 10 से 12 लाख रुपए चार्ज करती हैं वहीं उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपए है.
कई दशकों से लोगों को अपनी आवाज से मंत्रमुग्ध करने वालीं आशा भोसले की आवाज आज भी उनके फैंस की पहली पसंद है. आशा की नेटवर्थ 80 करोड़ रुपए है.
भजन हों या रोमांटिक सॉन्ग अल्का याग्निक की आवाज लोगों के दिलों में अलग जगह बनाए हुए है. 90 के दशक में अल्का याग्निक सिंगिंग के क्षेत्र में राज करती थीं. उनकी नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के अनुसार अल्का 60 करोड़ रुपए की मालकिन हैं.
इस लिस्ट में पलक मुच्छल भी अपनी जगह बनाए हुए हैं. बॉलीवुड को कई सुपरहिट सॉन्ग देने वालीं पलक मुच्छल एक सॉन्ग गाने के 3 लाख रुपए चार्ज करती हैं. वहीं उनकी नेटवर्थ 8-9 करोड़ रुपए है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -