Melisa Asli Pamuk: अपने एक किरदार से रातों रात वायरल हो गई थी ये टर्किश अभिनेत्री, टैलेंट जान आप हो जाएंगे हैरान
Melisa Asli Pamuk Photos: मेलिसा असली पामुक (Melisa Asli Pamuk) का नाम टर्की की सबसे टैलेंड और खूबसूरत अभिनेत्रियों में शामिल है.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appवैसे तो उन्होंने अब तक कई टर्किश ड्रामे और फिल्मों में काम किया है, लेकिन जब वो साल 2020 में टीवी ड्रामा ‘द रेड रुम’ (The Red Room) में नज़र आईं तो काफी सुर्खियों में रहीं.
इस सीरीज में उन्होंने ‘मित्रा सेरिफी’ (Mitra Serifi) का किरदार निभाया था और उनका ये किरदार लोगों को इस कदर पसंद आया की वो रातों रात टर्की में वायरल हो गईं.
इस ड्रामे के बाद उनकी पॉपुलैरिटी में काफी इजाफा हुआ और सोशल मीडिया पर छा गईं. बरहाल, मेलिसा टर्की की एक बेहद ही खूबसूरत अभिनेत्री हैं.
उनकी खूबसूरती का अंदाज़ा इस बात से ही लगाया जा सकता है कि, वो साल 2011 में मिस टर्की का खिताब अपने नाम कर चुकी हैं.
साथ ही मेलिसा (Melisa Asli Pamuk) ने उसी साल टर्की की तरफ ‘मिस यूनिवर्स ब्यूटी कॉन्टेस्ट’ में प्रतिनिधित्व भी किया था.
रिपोर्ट्स के अनुसार मेलिसा टर्किश, अंग्रेजी, डच, जर्मन भाषा बोल सकती हैं. इसके साथ फ्रेंच भाषा पर भी उनकी थोड़ी बहुत पकड़ है. और इसलिए उन्हें काफी टैलेंटेड माना जाता है.
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर अक्सर ही अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं जिनमें उनका अंदाज बेहद ही ग्लैमरस होता है. गौरतलब है कि मेलिसा (Melisa Asli Pamuk) को इंस्टाग्राम पर 46 लाख से भी ज्यादा लोग फॉलो करते हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -