बेहद ग्लैमरस है Twinkle Khanna की भांजी नाओमिका सारन....खूबसूरती में बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी देती हैं टक्कर
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) की भांजी नाओमिका सारन (Naomika Saran) 18 साल की हो गई हैं. एक्ट्रेस ने 20 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर जन्मदिन की बधाई दी. कैप्शन में ट्विंकल ने नाओमिका के लिए ढेर सारा प्यार लुटाया.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appनाओमिका सारन की ये तस्वीर देख फैंस उनकी खूबसूरती देखकर दंग रह गए. नाओमिका सारन इन फोटोज में बेहद ग्लैमरस नजर आती हैं, उनकी नेचुलर ब्यूटी पर फैंस फिदा हो जाते हैं.
नाओमिका सारन ट्विंकल की बहन रिंकी खन्ना की बेटी हैं, जिन्होंने बिजनेसमैन समीर सारन से शादी की थी.
नाओमिका सोशल मीडिया पर अपनी ग्लैमरस लुक्से के चलते चर्चा में रहती हैं.
नाओमिका सारन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल होती हैं, खूबसूरती के मामले में नाओमिका बड़ी-बड़ी बॉलीवुड एक्ट्रेस को भी मात देती हैं.
एक तस्वीर में नाओमिका अक्षय और ट्विंकल के बेटे आरव के साथ चिल करती नजर आ रही हैं, यहां भी नाओमिका बेहद क्यूट लग रही हैं.
इस तस्वीर में नाओमिका ऑफ शोल्डर ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. नाओमिका का हर अंदाज उनके गॉर्जियस लुक में चांर चांद लगा देता है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -