बेटी नितारा के साथ इस अंदाज़ में नज़र आईं ट्विंकल खन्ना, देखें सभी तस्वीरें
(तस्वीर: मानव मंगलानी)
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In App(तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्विंकल ने साल 1995 में आई फिल्म बरसात से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्विंकल आखिरी बार साल 2001 में आई फिल्म 'लव के लिए कुछ भी करेगा' में नज़र आई थीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
बता दें कि ट्विंकल खन्ना कई सालों से बड़े परदे से दूर हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
ट्विंकल खन्ना इस दौरान पूरे वक्त अपनी बेटी का हाथ पकड़े नज़र आईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
हालांकि इस दौरान ट्विंकल के साथ उनके पति अभिनेता अक्षय कुमार नहीं थे. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
आपको बता दें कि ट्विंकल खन्ना अक्सर अपने बच्चों के साथ घर से बाहर वक्त गुज़ारती नज़र आती रहती हैं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
इस दौरान ट्विंकल खन्ना जींस और जैकेट में नज़र आईं, जबकि नितारा कैपरी और टी-शर्ट में दिखाई दीं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
अभिनेत्री ट्विंकल खन्ना आज अपनी बेटी नितारा के साथ मुंबई में पैपराज़ी के कैमरों में कैद हुईं. (तस्वीर: मानव मंगलानी)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -