Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Udit Narayan Birthday: लता मंगेशकर से मिला Prince of Playback Singing का टाइटल, अपनी आवाज का बिखेरा ऐसा जादू, बन गए सुरों के सम्राट
मशहूर सिंगर उदित नारायण पिछले 43 सालों से बॉलीवुड अपनी आवाज का जादू बिखेर रहे हैं. करियर के शुरुआत में ही उन्हें 'प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग' का खिताब मिला था. उदित नायारण का जन्म बिहार के मैथिली ब्रह्माण परिवार में हुआ था. हर साल 1 दिसंबर को उदित नारायण का बर्थडे होता है. इस मौके पर उनके करियर पर एक नजर डालते हैं.
Download ABP Live App and Watch All Latest Videos
View In Appसिंगर बनने का सपना लेकर वह मुंबई पहुंचे थे और फिर 1980 में उन्हें पहला ब्रेक मिला था. 'उन्नीस बीस' फिल्म के लिए उन्होंने पहला गाना 'मिल गया' गाया था. इस सॉन्ग को उन्होंने किशोर कुमार और मोहम्मद रफी के साथ अपनी आवाज दी थी.
आमिर खान और जूही चावला की फिल्म 'कयामत से कयामत' का गाना मोस्ट पॉपुलर गाना 'पापा कहते हैं' गाकर उदित नारायण फेमस हो गए थे.
सिंगर ने अपने पूरे करियर में हिंदी के अलावा तेलुगु, कन्नड़, तमिल, बंगाली, उड़िया, भोजपुरी, नेपाली, मलयाली, असमी, बघेली और मैथिली भाषाओं में भी अपनी अवाज का जादू बिखेरा है.
उदित नारायण को सुरों की मल्लिका लता मंगेशकर ने Prince of Playback Singing टाइटल दिया था. ये खुलासा खुद उदित नायारण ने किया था.
सिंगर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि यश चोपड़ा की फिल्म 'डर' का गाना 'तू मेरे सामने' की रिकॉर्डिंग के दौरान उनकी लता मंगेशकर से पहली मुलाकात हुई थी. दोनों मिलकर इस गाने को गाया था.
उदित नारायण ने आगे बताया कि 'डर' के लिए साथ गाना गाने के बाद लता मंगेशकर ने उन्हें बर्थडे पर 'प्रिंस ऑफ प्लेबैक सिंगिंग' का टाइटल दिया था और साथ ही एक गोल्ड की चेन भी गिफ्ट के तौर पर दिया था. उदित नारायण ने 'उड़ जा काले कांवा', 'हम साथ-साथ हैं', 'घनन घनन', 'ऐसा देश है मेरा' और 'ये बंधन तो' जैसे सुपरहिट गाने गाए हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -